गुरुवार, मार्च 27 2025 | 07:10:55 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अभिनेता अमिताभ बच्चन के दामाद पर लगा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

अभिनेता अमिताभ बच्चन के दामाद पर लगा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

Follow us on:

मुंबई. बॉलीवुड का बच्चन परिवार काफी समय से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के डिवोर्स को लेकर खबरों में बना हुआ है. बीते कई महीनों से दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन का तलाक हो चुका है. हालांकि इस बारे में ऐश्वर्या और अभिषेक हमेशा खंडन करने से बचते रहे हैं. अब बच्चन परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के एक परिवार के सदस्य पर धोखाधड़ी और आत्महत्या करने को उकसाने को लेकर आरोप लगे हैं. आखिर वह परिवार का सदस्य कौन है. चलिए आपको बताते हैं.

अमिताभ बच्चन के दामाद पर हुआ मामला दर्ज

रिपोर्ट के अनुसार निखिल नंदा (Nikhil Nanda) के खिलाफ यूपी के बदायूं में मामला दर्ज किया गया है. जहां उन पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है. शख्स ज्ञानेंद्र ने दावा किया है कि निखिल नंदा ने उसके भाई जितेंद्र सिंह को इतना परेशान किया है कि उसने अपनी जान ही दे दी. रिपोर्ट के अनुसार जितेंद्र बिजनेस पार्टनर लल्ला बाबू के साथ बदायूं के दातागंज में जय किसान ट्रेडर्स नाम की एक ट्रैक्टर एजेंसी चलाते थे. परिवार में विवाद होने के कारण उनको जेल हो गई थी और एजेंसी का काम जितेंद्र संभालते थे. जहां उन्होंने निखिल नंदा और उनकी कंपनी पर यह गंभीर आरोप लगाए हैं.

बिक्री बढ़ाने का बनाया था दबाव

ज्ञानेंद्र ने यह दावा किया है कि निखिल नंदा और उनके कर्मचारियों ने जितेंद्र पर बिक्री बढ़ाने का दबाव बनाया था. इतना ही नहीं उन्होंने डीलरशिप का लाइसेंस रद्द करने की भी धमकी दी थी. इस प्रेशर में आकर जितेंद्र ने अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि अभी निखिल नंदा की तरफ से ऐसा कुछ बयान नहीं आया है.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

संसद परिसर में हो सकती है फिल्म छावा की स्क्रीनिंग

मुंबई. गुरुवार को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम स्थित संसद पुस्तकालय भवन में मराठा शासक छत्रपति …