रविवार, जुलाई 20 2025 | 02:14:44 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / अब ईरान चाहता है इजरायल से युद्धविराम

अब ईरान चाहता है इजरायल से युद्धविराम

Follow us on:

तेहरान. जैसे-जैसे ईरान-इज़राइल संघर्ष अपने चौथे दिन में पहुंच रहा है, हालात और गंभीर होते जा रहे हैं. इस बीच इजरायल ने दावा क‍िया है क‍ि ईरान की राजधानी तेहरान के आसमान पर उसका कब्‍जा हो गया है. उसके फाइटर जेट्स खुलेआम घूम रहे हैं. इस बीच ईरान में अफरातफरी मच गई है. लोग भाग रहे हैं. इस बीच ईरान ने जंग खत्‍म करने की शर्त रख दी है. ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा क‍ि पहले इजरायल हमले रोके, उसके बाद ही हमल अटैक बंद करेंगे. इसके कुछ ही देर बाद ईरान के सरकारी अखबार हमशाहरी का कहना है कि आईआरआईबी समाचार चैनल को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमलों में कई न्‍यूज एंकर मारे गए हैं. इस बीच G-7 मीटिंग में ह‍िस्‍सा लेने पहुंचे अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, हम हमेशा इजरायल का सपोर्ट करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान ने इजरायल के हाइफ़ा स्थित रिफाइनरी पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. यह हमला इजरायल द्वारा ईरान के ऊर्जा और परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों के जवाब में किया गया बताया जा रहा है. अब तक इजरायल के किए गए हमले में ईरान के 250 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इजरायल की ओर से कहा गया है कि अब तक हुए ईरानी मिसाइल हमलों में 3 की मौत हुई है, जबकि करीब 100 लोग जख्मी हुए हैं.

ट्रंप को मारना चाहता है इजरायल

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को दावा किया कि ईरान के इस्लामी शासन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने परमाणु कार्यक्रम के लिए खतरा माना है और उनकी हत्या करने की कोशिश की है. पीएम नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ट्रंप को मारना चाहता है. वह दुश्मन नंबर एक हैं. नेतन्याहू ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप एक निर्णायक नेता हैं. उन्होंने कभी भी दूसरों की तरह उनके साथ कमजोर तरीके से सौदेबाजी करने का रास्ता नहीं अपनाया, जिससे उन्हें मूल रूप से यूरेनियम को समृद्ध करने का रास्ता मिल गया.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बीएलए ने 29 और बीएलएफ ने 10 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारा

क्वेटा. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सेना के जवानों पर बड़ा हमला हुआ है। …