लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र में मस्जिद में नमाज पढ़ाने वाले मौलाना इरशाद को एक युवती से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि मौलाना पिछले एक वर्ष से मस्जिद की साफ-सफाई करने वाली युवती को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। विरोध करने पर उसने युवती की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी दी।मामला तब सामने आया जब युवती गर्भवती हो गई और परिजनों ने सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मौलाना इरशाद, निवासी ऐरो थाना खजुरिया जिला रामपुर, के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और आईटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।एसपी नार्थ मुकेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी को रजपुरा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
SHABD, September 17, 2025
Matribhumisamachar


