मंगलवार, जनवरी 27 2026 | 03:39:19 PM
Breaking News
Home / राज्य / पश्चिम बंगाल / मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘कर्मश्री’ योजना का नाम बदलकर ‘महात्मा गांधी प्रोजेक्ट’ करने की घोषणा की

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘कर्मश्री’ योजना का नाम बदलकर ‘महात्मा गांधी प्रोजेक्ट’ करने की घोषणा की

Follow us on:

कोलकाता. ग्रामीण रोजगार योजना में बदलाव और महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल की कर्मश्री योजना का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखने का फैसला लिया है. इसके लिए ममता बनर्जी मंत्रिमंडल में विधेयक लाएंगी. गुरुवार को कोलकाता में एक व्यापारिक सम्मेलन के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, “गांधीजी का नाम हटाए जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है. एक विधेयक पेश किया गया है जो MGNREGA से महात्मा गांधी का नाम हटाता है. क्या हम अब राष्ट्रपिता को भी भूल रहे हैं?

ममता बनर्जी ने कहा- हम दिखाएंगे सच्चे सम्मान का अर्थ क्या होता है?

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने जाने के बीच हमने अपनी कर्मश्री योजना का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखने का फैसला किया है. हमें सम्मान के सिवा कुछ नहीं चाहिए. और अगर कुछ लोग महात्मा गांधी का सम्मान करना नहीं जानते, तो हम उन्हें दिखाएंगे कि सच्चे सम्मान का क्या अर्थ होता है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज

दूसरी ओर महात्मा गांधी के मुद्दे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सामिक भट्टाचार्य ने कहा, “केंद्रीय कोष से धन की लूट पहले भी तृणमूल शासन के दौरान गांधीजी को सम्मान देने के नाम पर की गई थी. गांधीजी राम के प्रिय थे. अगर किसी ने गांधीजी को उचित सम्मान दिया है तो वह भाजपा है. गांधीजी के सपने को साकार करने का श्रेय नरेंद्र मोदी को ही जाता है.”

अगली कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा विधेयक

सरकारी सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री आगामी कैबिनेट बैठक में राज्य सचिवालय में कर्मश्री योजना का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखने के लिए विधेयक पेश करेंगी. ‘कर्मश्री’ बंगाल सरकार की रोजगार गारंटी योजना है, जो ममता बनर्जी की एक प्रमुख स्वप्न परियोजना है.

साभार : एनडीटीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

I-PAC मामला: ममता सरकार को लगा बड़ा झटका, ED ने हाई कोर्ट में कहा— “ममता बनर्जी ने किया अपराध”

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजनीति में उस समय भूचाल आ गया जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने …