बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 08:30:21 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड में मंदिर पर किये दावे पर लिया यूटर्न

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड में मंदिर पर किये दावे पर लिया यूटर्न

Follow us on:

मुंबई. उर्वशी रौतेला अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। जनवरी महीने में सैफ अली खान के हमले मामले को लेकर उन्होंने बयान दिया था जिसके बाद वह खूब ट्रोल हुई थीं और अब उन्होंने अपने नाम के मंदिर होने के दावे पर लोगों का ध्यान खींचा। उर्वशी रौतेला ने एक हालिया बयान में कहा था कि उत्तराखंड में उनका नाम का मंदिर है और वह चाहती हैं कि साउथ में भी उनके फैंस के लिए मंदिर बने जैसे रजनीकांत जैसे सेलेब्स के हैं। इस बयान को लेकर अब खूब आलोचना हो रही है जिसके बाद एक्ट्रेस ने सफाई दी है।

मंदिर विवाद पर उर्वशी की सफाई

उर्वशी रौतेला अब अपने बयान से पलट गई हैं। उनकी टीम ने एक्ट्रेस की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उनका कहना है कि उन्होंने बयान में यह नहीं था कि उर्वशी रौतेला का मंदिर है बल्कि उनके नाम पर एक मंदिर है। स्टेटमेंट में कहा गया, “उर्वशी रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है, न कि उर्वशी रौतेला का मंदिर। अब लोग ठीक से सुनते भी नहीं हैं। सिर्फ ‘उर्वशी’ या ‘मंदिर’ सुनकर, उन्होंने मान लिया कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं।”

ट्रोलिंग पर बरसीं उर्वशी

डाकू महाराज एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की टीम ने आगे स्टेटमेंट में कहा, “इस वीडियो को ठीक से सुनें और फिर बोलें। यह जरूरी है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ बेबुनियाद आरोप या अपमानजनक कमेंट करने से पहले फैक्ट्स की पूरी तरह से जांच की जाए। समाज में सभी को एक-दूसरे के साथ सम्मान और समझदारी से पेश आना चाहिए ताकि सभी के अधिकारों की रक्षा हो सके।”

उर्वशी रौतेला ने क्या कहा था?

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में उर्वशी रौतेला ने अपने नाम पर उत्तराखंड में मंदिर होने का दावा किया था। उन्होंने कहा था, “उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है। अगर कोई बद्रीनाथ जाता है, तो उसके ठीक बगल में एक ‘उर्वशी मंदिर’ है।” जब होस्ट ने तीन बार पूछा कि क्या उनका मंदिर है तो एक्ट्रेस ने हां में जवाब दिया। फिर पूछा कि क्या लोग आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर जाते हैं तो उर्वशी ने हंसते हुए जवाब दिया था, “अब मंदिर है तो वो ही तो करेंगे।” उर्वशी के इस बयान पर खूब बवाल मचा। उर्वशी मंदिर के पुजारी और लोकल लोगों ने अभिनेत्री के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर दी थी।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

टीवी अभिनेत्री सारा खान ने लक्ष्मण का अभिनय करने वाले अभिनेता सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से किया विवाह

मुंबई. ‘बिदाई…’ टीवी सीरियल की फेमस एक्ट्रेस सारा खान ने दूसरी शादी कर ली है। …