नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. अब आप उबर ऐप से भी दिल्ली मेट्रो का टिकट खरीद सकते हैं. दरअसल, कैब फैसिलिटी देनेवाली कंपनी उबर (Uber) ने सरकारी प्लेटफॉर्म ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ पार्टनरशिप में अपने ऐप पर दिल्ली मेट्रो के टिकट की बिक्री शुरू कर दी है. उबर ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी. इसी साल 3 दूसरे शहरों में भी मेट्रो टिकट सेवाएं मुहैया कराने की योजना है. उबर यूजर्स 19 मई से दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक कर सकते है. ऐप पर आप यूपीआई के जरिए QR-टिकट खरीद सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको मेट्रो टिकट वाले सेक्शन में जाना है. फिर कहां से कहां जाना है, ये डालना होगा. उसके बाद पेमेंट ऑप्शन से UPI पेमेंट करके आप QR-टिकट हासिल कर सकते हैं.
लॉजिस्टिक सर्विस भी शुरू करेगी उबर
उबर आने वाले दिनों में ओएनडीसी के जरिए बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) लॉजिस्टिक्स सर्विस शुरू करने की भी योजना बना रहा है, जिसकी शुरुआत फूड डिलीवरी से होगी. यह सर्विस किसी भी बिजनेस को उसकी डिमांड के अनुसार ऊबर के डिलीवरी नेटवर्क का फायदा उठाने की अनुमति देगी. आगे चलकर इसका विस्तार ई-कॉमर्स, किराना, फार्मेसी और हेल्थकेयर लॉजिस्टिक्स तक किया जाएगा.
क्या है ONDC
ओएनडीसी एक ओपन नेटवर्क है. केंद्र सरकार की इस पहल का मकसद डिजिटल कॉमर्स को लोकतांत्रिक बनाना है. यह बायर्स, सेलर्स और सर्विस प्रोवाइडर्स को किसी विशेष प्लेटफॉर्म पर निर्भर हुए बिना आपस में जुड़ने और लेनदेन करने में सक्षम बनाता है. यह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) की एक पहल है. ओएनडीसी लेनदेन को मोटे तौर पर 3 कैटगरी में क्लासिफाइड किया जाता है: मोबिलिटी, रिटेल और लॉजिस्टिक्स.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं