मंगलवार, जनवरी 13 2026 | 08:19:46 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने लोगों को #बदलताभारतमेराअनुभव अभियान में मायगांव के माध्यम से भाग लेने और पुरस्कार जीतने के लिए आमंत्रित किया

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने लोगों को #बदलताभारतमेराअनुभव अभियान में मायगांव के माध्यम से भाग लेने और पुरस्कार जीतने के लिए आमंत्रित किया

Follow us on:

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मायगॉव के साथ मिलकर सभी नागरिकों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के दूरदर्शी नेतृत्व, अभूतपूर्व विकास और परिवर्तनकारी शासन के 11 वर्षों का जश्न मनाने के लिए ‘बदलता भारत मेरा अनुभव’ अभियान के तहत राष्ट्रव्यापी रचनात्मक चुनौतियों की एक जीवंत श्रृंखला में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है। यह अभियान ‘विकसित भारत@2047’ के विजन से प्रेरित है जो सभी क्षेत्र से जुड़े नागरिकों को भारत के तेजी से विकास और परिवर्तन पर अपने व्यक्तिगत अनुभव और रचनात्मक विचारों को उजागर करने के लिए आमंत्रित करता है। जमीनी स्तर की भागीदारी से लेकर रचनात्मक प्रदर्शनों तक, इस पहल को हर भारतीय की आवाज को शामिल करने, प्रेरित करने और बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये चुनौतियां मायगॉव पोर्टल पर दिख जाएंगी और ये 9 जुलाई, 2025 को बंद हो जाएंगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001DNUQ.png https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0026CNT.png

इन चुनौतियों का उद्देश्य पिछले 11 वर्षों में राष्ट्र के उल्लेखनीय परिवर्तन और विकसित राष्ट्र या ‘विकसित भारत’ बनने की दिशा में राष्ट्र द्वारा की गई तेज़ प्रगति का जश्न मनाना और उसका दस्तावेजीकरण करना है। इन चुनौतियों के विषय किसान कल्याण से लेकर नारी शक्ति, जीवन की सुगमता से लेकर व्यापार करने में आसानी और राष्ट्र प्रथम- राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से लेकर भारत का वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनना आदि हैं। इसलिए, शोधकर्ताओं, व्लॉगर्स, लेखकों, ब्लॉगर्स, प्रभावशाली लोगों और उत्साही कहानीकारों सहित भारत के सभी नागरिकों को हैशटैग #बदलता भारत मेरा अनुभव का उपयोग करके चुनौतियों में भाग लेने और अपने अनूठे तरीकों से अपनी परिवर्तनकारी यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

पांच रचनात्मक चुनौतियां इस प्रकार हैं:

  1. इंस्टाग्राम रील मेकिंग प्रतियोगिता #बदलता भारत मेरा अनुभव

देश के क्रिएटर्स से डिजिटल इंडिया , आत्मनिर्भर भारत और स्किल इंडिया  जैसे विषयों पर 30-60 सेकंड की आकर्षक रील बनाना।

पुरस्कार: विजेता को 50,000 रुपये; पहले उपविजेता को 25,000 रुपये, दूसरे उपविजेता को 10,000 रुपये; 7 सांत्वना विजेताओं में से प्रत्येक को 5,000 रुपये।

https://www.mygov.in/task/badalta-bharat-mera-anubhav-instagram-reel-contest/?target=inapp&type=task&nid=359974

  1. यू-ड्यूब शॉर्ट्स चैलेंज #बदलताभारतमेराअनुभव
    नागरिकों को अपने जीवन से ऐसे भावपूर्ण और प्रेरणादायक पल साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है जो बदलते भारत की भावना को दर्शाते हैं। चाहे वह किसी बदले हुए रेलवे स्टेशन की यात्रा हो, कोई स्थानीय पहल हो या कोई सांस्कृतिक उत्सव हो – हर कहानी मायने रखती है।

पुरस्कार: विजेता के लिए 50,000 रुपये; पहले उपविजेता के लिए 25,000 और दूसरे उपविजेता को 10,000 रुपये; 7 सांत्वना विजेताओं में से प्रत्येक को 5,000 रुपये।
https://www.mygov.in/task/badalta-bharat-mera-anubhav-youtube-shorts-challenge/?target=inapp&type=task&nid=359963

  1. ब्लॉग भारत चैलेंज: परिवर्तन को लिखें:

भारत के लेखकों, पत्रकारों, छात्रों और विचारकों के लिए यह चुनौती भारत की परिवर्तन यात्रा पर ब्लॉग के रूप में अपने अवलोकन और विश्लेषण (800-1200 शब्द) लिखने का मौका है।
पुरस्कार: विजेता को 50,000 रुपये; पहले उपविजेता को 25,000 और दूसरे उपविजेता को 10,000 रुपये; 7 सांत्वना विजेताओं में से प्रत्येक को 5,000 रुपये।
https://www.mygov.in/task/badalta-bharat-mera-anubhav-blog-writing-contest/

  1. विकसित भारत क्विज़ 2025:

नागरिकों के लिए ज्ञान-आधारित चुनौती, जिसमें भारत के नीतिगत सुधारों, बुनियादी ढांचे में उछाल और विकास की उपलब्धियों के बारे में उनकी जागरूकता का परीक्षण किया जाएगा।

पुरस्कार: शीर्ष प्रदर्शन करने वाले को 1 लाख रुपये; दूसरे और तीसरे स्थान के लिए 75,000 और 50,000 रुपये; 300 से अधिक विजेताओं में से प्रत्येक को 2,000 और 1,000 रुपये। प्रत्येक प्रतिभागी को एक डिजिटल प्रमाणपत्र मिलेगा।
https://quiz.mygov.in/quiz/viksit-bharat-2025-quiz/

  1. शॉर्ट एवी चैलेंज – नए भारत की कहानी #बदलताभारतमेराअनुभव
    उभरते फिल्म निर्माताओं, वीडियो संपादकों और छात्रों को शॉर्ट एवी फ़िल्में (10 मिनट तक) बनाने और जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जो भारत के परिवर्तन की कहानियों को जीवंत करे – चाहे वह कहानी कहने, वृत्तचित्र या सिनेमाई दृश्यों के माध्यम से हो।
    पुरस्कार: विजेता के लिए 3 लाख रुपये; पहले उपविजेता के लिए 2 लाख रुपये और दूसरे उपविजेता को 1 लाख रुपये; 2 सांत्वना विजेताओं में से प्रत्येक को 20,000 रुपये।
    https://www.mygov.in/task/short-av-challenge-story-new-india/?target=inapp&type=task&nid=360007
मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

AI और WhatsApp फ्रॉड से बचने की कम्प्लीट गाइड: खुद को और परिवार को सुरक्षित रखें

आज के डिजिटल युग में, जहाँ तकनीक हमारी सुविधाओं को बढ़ा रही है, वहीं साइबर …