शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 03:44:57 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस को महागठबंधन पर बड़ा फैसला लेना चाहिए: पप्पू यादव

अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस को महागठबंधन पर बड़ा फैसला लेना चाहिए: पप्पू यादव

Follow us on:

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर विवाद बढ़ता जा रहा है. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन को लगातार कमजोर किया जा रहा है और अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस को इस पर बड़ा फैसला लेना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा, “मैं बार-बार कह रहा हूं कि गठबंधन को वापस लीजिए. गठबंधन को कमजोर किया जा रहा है, इसके पीछे कौन है? सुबह तक टिकट बांटे जा रहे हैं, यह बिल्कुल गलत है.” उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म का पालन सिर्फ कांग्रेस कर रही है, बाकी दल अपनी मनमानी कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस ने अत्यंत पिछड़ी जातियों, SC-ST वर्ग और गरीब तबके पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की है. लेकिन बाकी दलों के रवैये से लग रहा है कि उन्हें आम जनता से ज्यादा अपनी सीटों की चिंता है. बार-बार कहने के बाद भी 12 जगह दो-दो उम्मीदवार खड़े कर दिए गए हैं, क्या इससे गठबंधन चलता है?”
पप्पू यादव ने कांग्रेस को सलाह दी कि वह अब जल्द निर्णय ले और गठबंधन की स्थिति को स्पष्ट करे. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह टिकटों का बंटवारा होता रहा तो जनता में गलत संदेश जाएगा.
बता दें कि महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर लगातार मतभेद बढ़ रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस ने अपने 6 नए उम्मीदवारों की सूची जारी की है. अब तक कांग्रेस ने 60 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है.
नई सूची के मुताबिक
• वाल्मीकिनगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा,
• अररिया से अबिदुर रहमान,
• अमौर से जलील मस्तान,
• बरारी से तौकीर आलम,
• कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा,
• और सिंकदरा (सुरक्षित) से विनोद चौधरी को टिकट दिया गया है.
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर ये विवाद ऐसे समय पर सामने आया है जब नामांकन की प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में है. पप्पू यादव के बयान के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस और अन्य घटक दल इस पर क्या रुख अपनाते हैं.
साभार: न्यूज18

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मिला गृह विभाग

पटना. बिहार में नीतीश कुमार सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. विभागों …