रविवार, मार्च 30 2025 | 02:44:22 PM
Breaking News
Home / खेल / बर्धमान विश्वविद्यालय जाते समय सौरव गांगुली की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व क्रिकेटर सुरक्षित

बर्धमान विश्वविद्यालय जाते समय सौरव गांगुली की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, पूर्व क्रिकेटर सुरक्षित

Follow us on:

कोलकाता. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का गुरुवार को दुर्गापुर एक्प्रेसवे पर एक्सीडेंट हो गया। वह वर्धमान के एक इवेंट में शामिल होने जा रहे थे, तभी वह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। एक तेज रफ्तार लॉरी ने गांगुली की कार को टक्कर मार दी। हालांकि, राहत की बात है कि गांगुली और उनके साथ मौजूद लोगों को कुछ नहीं हुआ और वो ठीक हैं। यह घटना गुरुवार दोपहर की है। उस समय दुर्गापुर एक्प्रेसवे पर काफी बारिश हो रही थी। उसी दौरान गांगुली की कार से लॉरी टकरा गई। ड्राइवर ने ने बचने के लिए ब्रेक लगा दिया, जिसकी वजह से उनके काफिले में चल रही सभी गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं। कई गाड़ियां डैमेज भी हुईं। गांगुली ने 10 मिनट रोड पर इंतजार किया और वो बर्धमान यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक बार फिर से निकल पड़े।

311 वनडे में 40.73 की औसत से बनाए हैं रन

भारतीय टीम में दादा के नाम से फेमस सौरव गांगुली ने भारत के लिए 311 वनडे मैच खेले हैं और 40.73 की औसत से 11363 रन बनाए हैं। यही नहीं गांगुली ने वनडे में 22 शतक और 72 अर्धशतक जड़े हैं। वनडे में दादा का सर्वोच्च स्कोर 183 रन रहा। गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों में 42.18 की औसत से 7212 रन बनाए हैं। टेस्ट मैच में उनके नाम 16 शतक और 35 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक है। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 239 रन रहा। चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। गुरुवार को रिकॉर्ड्स का दिन रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के नाम रहा। रोहित 11 हजार वनडे रन बनाने वाले सेकेंड फास्टेस्ट प्लेयर बने। शुभमन ने 51 इनिंग में 8 वनडे शतक लगाए। बॉल के हिसाब से शमी सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। कोहली ने वनडे में अपने 156 कैच पूरे किए।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे पर बलूचिस्तान के खिलाड़ियों ने किया खराब प्रदर्शन

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. चैंपियंस ट्रॉफी की नाकामी …

News Hub