शुक्रवार, जनवरी 09 2026 | 12:50:59 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / 4 दिसंबर को भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, हो सकते हैं कई महत्वपूर्ण समझौते

4 दिसंबर को भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, हो सकते हैं कई महत्वपूर्ण समझौते

Follow us on:

मॉस्को. पीएम मोदी के खास दोस्त और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आने वाले हैं. उनके भारत दौरे की तारीख सामने आ गई है. वो 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 4-5 दिसंबर को आने वाले हैं. पीएम मोदी ने उन्हें उच्च-स्तरीय बातचीच के लिए इस राजकीय यात्रा पर आमंत्रित किया था. रूस के सरकारी मीडिया के माध्यम से क्रेमलिन ने भी इन तारीखों की पुष्टि कर दी है और उन्होंने पुतिन का शेड्यूल भी बताया है. पुतिन के भारत आने की खुशी में एक भव्य भोज भी रखा जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

क्या है Putin India Visit का पूरा प्लान?

रूसी विदेश मंत्रालय ने पुतिन की यात्रा को लेकर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर, रूसी संघ के राष्ट्रपति महामहिम श्री व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 4-5 दिसंबर 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे’. अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड से लेकर डिफेंस तक की डील्स होंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी रूसी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगी और उनके सम्मान में एक भोज आयोजित किया जाएगा.

रूस-भारत की कौन सी डील लटकी हैं?

पुतिन अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान भारत-रूस के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए कदम उठाएंगे. रूस-भारत के बीच एयर डिफेंस सिस्टम S400 और फाइटर जेट SU-57 के अलावा डील्स भी हो सकती हैं. डिफेंस सिस्टम की डील को लेकर बात होगी, जिसकी तीन यूनिट मुहैया मिल चुकी हैं और 2026 में बाकी स्‍क्‍वाड्रन की डिलिवरी की उम्मीद है, जो रूस-यूक्रेन तनाव की वजह से टल रही है. इसके लिए दोनों देशों के बीच 5 बिलियन डॉलर की डील हुई थी. पुतिन अपने भारत दौरे पर अधूरा वादा पूरा कर सकते हैं.

इसके अलावा पुतिन, पीएम मोदी से रूस के पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान Su-57 की खरीद को लेकर बात कर सकते हैं. जिसे पुतिन, अमेरिका का F-35 से बेहतर बता रहे हैं लेकिन भारत अभी तक मन नहीं बनाया पाया है.

ऑयल डील पर होगी बातचीत

इसके अलावा भारत और रूस के बीच ऑयल ट्रेड को लेकर भी बात हो सकती है, जो अमेरिका के सैंक्शन और दवाबों की वजह से प्रभावित हुआ था. ट्रंप बार-बार भारत पर प्रेशर डालकर रूस से तेल खरीदी को बंद करना चाह रहे हैं.  ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर 50% टैरिफ लगाया है लेकिन इसके बावजूद नवंबर में रूसी तेल आयात 1.855 मिलियन बैरल प्रतिदिन पहुंच गया है. जो अक्टूबर में गिरा था.

आखिरी बार पुतिन कब आए थे भारत?

बता दें कि पुतिन आखिरी बार 2021 में भारत दौरे पर आए थे और पीएम मोदी पिछले साल जुलाई में वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल गोने के लिए मॉस्को पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी और पुतिन की दोस्ती दुनिया ने देखी थी.

साभार : न्यूज18

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बड़ी खबर: अमेरिका ने भारत के नेतृत्व वाले इंटरनेशनल सोलर अलायंस सहित 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से नाता तोड़ा

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐतिहासिक और कड़ा कदम उठाते हुए 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों, …