मुंबई. मोस्ट अवेडेट फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में हुमा कुरैशी एलिजाबेथ के किरदार में दिखाई देने वाली है। उनका पहला लुक सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है, जो लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है। रॉकिंग स्टार यश और गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित यह मल्टीस्टारर फिल्म 19 मार्च, 2026 को बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस प्रोजेक्ट में एक्ट्रेस हुमा के किरदार की एंट्री ने अब अपने नए अवतार से हलचल मचा दी, जिसकी तुलना लोग हॉलीवुड फिल्म के कैरेक्टर से कर रहे हैं।
हुमा कुरैशी बनीं एलिजाबेथ
कब्रिस्तान में पुरानी कब्रों और पत्थर के फरिश्तों के बीच हुमा कुरैशी के किरदार को एक शानदार विजुअल स्टाइल में पेश किया गया है। एक विंटेज कार के बगल में ऑफ-शोल्डर ब्लैक कलर की ड्रेस पहने हुए है, जिसे देख शायद आपको डर लग सकता है। फिल्म में हुमा कुरैशी का किरदार एलिजाबेथ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, जो सभी को बहुत पसंद आने वाला है।
हुमा कुरैशी का नया एक्सपेरिमेंटल रोल
हुमा कुरैशी के अब तक के करियर में फिल्मों और सीरीज में अलग-अलग तरह के रोल शामिल हैं और उन्हें वह हटके रोल प्ले करने के लिए जानी जाती हैं। टॉक्सिक में उनका काम उनके करियर को एक नई दिशा दे सकता है, जिसमें वह एक नए अवतार में दिखाई देगी।
हुमा कुरैशी को क्यों मिला एलिजाबेथ रोल
डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने कास्टिंग की चुनौती के बारे में बात करते हुए कहा, ‘इस रोल के लिए कास्टिंग शायद सबसे मुश्किल थी। इस किरदार के लिए एक ऐसे परफॉर्मर की जरूरत थी, जिसमें जबरदस्त टैलेंट और दमदार दिखाता हो। जिस पल हुमा मेरे सामने आईं, मैंने देखा कि उनमें कुछ खास है। उनमें एक सोफिस्टिकेशन और इंटेंसिटी थी, जिसने तुरंत मेरे लिए एलिजाबेथ के किरदार को जिंदा कर दिया। हुमा एक ऐसी एक्टर हैं, जो सवाल करती हैं… छानबीन करती हैं और एक रोल की आर्टिस्टिक को चुनौती देती हैं और वह बातचीत हमारी क्रिएटिव जर्नी का एक जरूरी हिस्सा बन गई। उन्हें हमेशा से टैलेंट का पावरहाउस माना जाता रहा है, लेकिन यह परफॉर्मेंस सेल्युलाइड पर एक दमदार, जबरदस्त नई मौजूदगी के आने का टर्निंग पॉइंट साबित होगा।
साभार : इंडिया टीवी
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


