मुंबई. टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाले विजय देवरकोंडा और ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए साल के अंत में एक धमाकेदार खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पावर कपल ने अपनी शादी की तारीख और वेन्यू फाइनल कर लिया है।
कब होगी शादी?
खबरों के मुताबिक, रश्मिका और विजय 26 फरवरी 2026 को शादी के बंधन में बंधेंगे। बताया जा रहा है कि इस कपल ने अपनी सगाई की तरह ही शादी को भी काफी निजी (Private) रखने का फैसला किया है।
उदयपुर में शाही आयोजन
राजस्थान का लेक सिटी, उदयपुर एक बार फिर एक हाई-प्रोफाइल वेडिंग का गवाह बनेगा। जानकारी के अनुसार:
-
वेन्यू: उदयपुर का एक ऐतिहासिक हेरिटेज पैलेस।
-
समारोह: शादी एक ‘इंटीमेट अफेयर’ होगी जिसमें केवल परिवार के सदस्य और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।
-
थीम: शादी को पूरी तरह से पारंपरिक और शाही अंदाज में प्लान किया जा रहा है।
गुपचुप सगाई की चर्चा
रिपोर्ट्स का दावा है कि इस कपल ने 3 अक्टूबर 2025 को दशहरे के ठीक बाद विजय के हैदराबाद स्थित आवास पर सगाई कर ली थी। हालांकि दोनों ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की, लेकिन हाल ही में रश्मिका के हाथ में सगाई की अंगूठी और विजय के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियों ने इन खबरों पर मुहर लगा दी है।
‘गीता गोविंदम’ से शुरू हुआ था सफर
विजय और रश्मिका की केमिस्ट्री पहली बार फिल्म ‘गीता गोविंदम’ (2018) में दिखी थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद ‘डियर कॉमरेड’ में भी उनकी जोड़ी ने आग लगा दी। तभी से दोनों के रिलेशनशिप में होने के कयास लगाए जा रहे थे।
नोट: हालांकि अभी तक दोनों सितारों या उनके परिवारों की ओर से कोई आधिकारिक ‘प्रेस रिलीज’ जारी नहीं की गई है, लेकिन इंडस्ट्री के करीबी सूत्रों ने इन तारीखों की पुष्टि की है।
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


