लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग चल रही है। इस चरण में अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर सीट समेत 14 लोकसभा सीट पर वोटिंग चल रही थी। इस दौरान समाजवादी पार्टी ने अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार एवं वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा को नजरबंद करने का आरोप लगाया है। दरअसल पुलिस लालजी से आचार संहिता से जुड़े एक मामले में पूछताछ करने आई थी। इस पर सपा प्रत्याशी भड़क गए और उन्होंने यह आरोप लगाया।
इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि ये हारती हुई भाजपा की हताशा है। इसके साथ ही सपा ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी की है। अंबेडकरनगर पुलिस ने भी इस मामले में अपनी सफाई दे दी है। अंबेडकरनगर सीट पर सपा कैंडिडेट लालजी वर्मा की लड़ाई बीजेपी उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद रितेश पांडेय से है।
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया वीडियो
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अंबेडकरनगर सीट से सपा उम्मीदवार लालजी वर्मा और पुलिस के बीच कहासुनी होती हुई नजर आ रही है। अखिलेश यादव ने पोस्ट के जरिये कहा कि सपा के जीत रहे अंबेडकरनगर प्रत्याशी लालजी वर्मा के घर पर पुलिस भेजकर छापा मारा गया, लेकिन पुलिस को न कुछ मिलना था, न कुछ मिला। अखिलेश ने कहा कि ये लालजी वर्मा की ईमानदार छवि को धूमिल करने का कुकृत्य है। घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि ये हारती हुई भाजपा की हताशा है।
साभार : नवभारत टाइम्स
फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602
Matribhumisamachar


