सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 09:36:09 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों से भरी बस खाई में गिरने के कारण दो जवानों का बलिदान, 16 घायल

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों से भरी बस खाई में गिरने के कारण दो जवानों का बलिदान, 16 घायल

Follow us on:

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा हुआ है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से भरी बस खाई में गिर गई। हादसे में दो जवान बलिदान हो गए हैं। कई जवान घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। जानकारी के अनुासर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 187वीं बटालियन की बस उधमपुर जिले में कदवा से बसंत गढ़ जाते समय करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन जवान बलिदान हो गए। जबकि 15 जवान घायल हो गए। बस में 18 जवान सवार थे, आज सुबह लगभग 10:30 बजे यह हादसा हुआ। बस जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में कदवा से बसंत गढ़ जा रही थी। इसी दौरान बस खाई में गिर गई। सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर ऊधमपुर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि उधमपुर में कंदवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ का एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में कुछ जवानों के बलिदान की खबर सुनकर व्यथित हूं। वाहन में सीआरपीएफ के कई बहादुर जवान सवार थे। मैंने अभी-अभी डीसी सलोनी राय से बात की है, जो व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रही हैं और मुझे जानकारी दे रही हैं। बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए हैं। स्थानीय लोग स्वेच्छा से सहायता के लिए आगे आए हैं। हर संभव मदद सुनिश्चित की जा रही है।”

बसंतगढ़ के कदवा इलाके में सीआरपीएफ की एक बंकर गाड़ी गहरी खाई में गिर गई, जिससे दो जवान बलिदान हो गए और करीब 16 जवान घायल हुए हैं। घायलों का इलाज पीएचसी बसंतगढ़ में चल रहा है, जबकि 8 गंभीर रूप से घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की पुष्टि एएसपी संदीप भट ने की है।

बलिदान जवानों की पहचान:

  • आनंद कोच, उम्र 27 वर्ष, निवासी मेघालय, बटालियन 137
  • अरविंद, उम्र 36 वर्ष, निवासी बिहार, बटालियन 187

गंभीर रूप से घायल जवानों में शामिल हैं:

  • करले गजानंद (महाराष्ट्र)
  • सुनील ज़ाल्को (झारखंड)
  • अनीश कुमार (केरल)
  • मिलन कुमार (झारखंड)
  • मोहम्मद मुश्ताक (जम्मू-कश्मीर, राजौरी)
  • गोपा राम (राजस्थान)
  • उधाराज (ASI, यूपी)
  • जितेन्द्र प्रधान (झारखंड)
  • एस. सुडालाई मणि (तमिलनाडु)
  • जाला विजय कुमार (गुजरात)
  • सोनू कुमार (झारखंड)
  • मुकेश कुमार (बिहार)
  • जे. हेब्रम (ओडिशा)
  • राकेश कुमार (जम्मू, आर.एस. पुरा)
  • धनराज पाहाडे (महाराष्ट्र)
  • सुखविंदर सिंह (दिल्ली)

हादसे की पुष्टि बसंतगढ़ के एएसपी संदीप भट और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर द्वारा की गई है। हादसे की वजह वाहन की तकनीकी खराबी या सड़क की स्थिति मानी जा रही है, लेकिन जांच जारी है।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली ब्लास्ट केस में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में मौलवी इरफान अहमद वागे के घर सहित 10 ठिकानों पर मारे छापे

जम्मू. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने सोमवार को दिल्ली विस्फोट मामले में …