गुरुवार , अप्रेल 25 2024 | 03:37:37 PM
Breaking News
Home / राज्य / गुजरात / भाजपा विधायक हीरो सोलंकी ने समुद्र में कूद कर बचाई तीन की जान

भाजपा विधायक हीरो सोलंकी ने समुद्र में कूद कर बचाई तीन की जान

Follow us on:

अहमदाबाद. अमरेली जिले की राजुला विधानसभा से बीजेपी के विधायक हीरा सोलंकी की दिलेरी की खूब तारीफ हो रही है। राजुला के पटवा बीच में नहाने गए युवकों के डूबने पर विधायक ने खुद समुद्र में छलांग लगा दी और रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसके चलते चार में से तीन युवकों की जान बचा ली गई। विधायक हीरा सोलंकी ने एक युवक को नहीं बचा पाने पर दुख व्यक्त किया है। युवकों को बचाने के समुद्र में खुद कूदने के लिए विधायक की दिलेरी की तारीफ हो रही है। विधायक जब रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे थे उसी समय पर हाई टाइड का भी खतरा था, लेकिन विधायक ने जान की परवाह किए बिना युवकों की जान बचाई।

हीरो सोलंकी अमरेली जिले की राजुल विधानसभा से विधायक है। उनकी विधानसभा क्षेत्र के पटवा गांव के कुछ युवक समुद्र में नहाने के लिए गए थे। नहाने के दौरान जब युवक समुद्र की लहरों के बीच फंसे तो विधायक मोटरसाइकिल से बीच पर पहुंचे और वहां पर नाव की मदद से युवकों को समुद्र के बीच निकालने की जद्दोजहद शुरू की। समुद्र की लहरों के बीच फंसे युवकों को बचाने के लिए विधायक ने खुद समुद्र में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंचे प्रशासन की टीम की मदद से तीन युवकों को रेस्क्यू कर लिया गया। इसके बाद विधायक ने चौथे युवक की तलाश के लिए खुद समुद्र की खाक छानी आखिर में जब युवक का शव मिला तो उसे परिवार को सौंपा गया।

विधायक की हिम्मत की तारीफ
समुद्र में युवकों के डूबने की सूचना पर तत्परता दिखाने और उन्हें बचाने के लिए खुद समुद्र में कूदने के लिए विधायक की अमरेली के साथ सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है, हालांकि राजुला के विधायक हीरा सोलंकी ने चौथे युवक को नहीं बचा पाने पर दु:ख भी जताया है। जानकारी के अनुसार विजय गुजरिया, निकुल गुजरिया, जीवन गुजरिया के साथ कल्पेश शियाल नाम के चार युवक समुद्र में नहाने गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन युवकों को बचा लिया गया लेकिन जीवन गुजरिया को जिंदगी नहीं बच पाई।

तीसरी बार बने हैं विधायक
हीरा सोलंकी तीसरी बार विधायक बने हैं। वे पहली बार 2007 में विधायक बने थे। इसके बाद वे 2012 के चुनाव में जीते थे, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनावों में हीरा साेलंकी को कांग्रेस के अंबरीश डेर ने हरा दिया था। 2022 में हीरा साेलंकी ने अंबरीश डेर को हराकर फिर से सीट पर कब्जा किया है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गुजरात भाजपा के दो लोकसभा प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

अहमदाबाद. गुजरात में भाजपा को आज दो बड़े झटके लगे हैं। साबरकांठा से बीजेपी उम्मीदवार …