शुक्रवार, मई 17 2024 | 03:11:40 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में जय श्री राम के नारे लगाने पर उदयानिधि स्टालिन भड़के

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में जय श्री राम के नारे लगाने पर उदयानिधि स्टालिन भड़के

Follow us on:

चेन्नई. तमिलनाडु के मंत्री और सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन एक बार फिर से अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं। सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से करने वाले जूनियर स्टालिन ने एक बार इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान पब्लिक की ओर से लगाए गए ‘जय श्री राम’ के नारे पर प्रतिक्रिया दी है, जिस पर भाजपा भड़क गई है। दरअसल उदयानिधि को इंडिया-पाकिस्तान मैच में पब्लिक की ओर से लगाए गए ‘जय श्री राम’ के नारे पर एतराज था। जिसके लिए उन्होंने एक ट्वीट भी किया है। जिस पर तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘खेल को खेल की तरह देखा जाना चाहिए, इस बात से उदयनिधि स्टालिन का कोई लेना-देना नहीं है। आखिर उदयनिधि स्टालिन सिर्फ सनातन धर्म की ही आलोचना क्यों कर रहे हैं।’

दरअसल इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान जब पाकिस्तानी खिलाड़ी मो. रिज़वान ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तब वहां पर मौजूद भीड़ “जय श्री राम” के नारे लगा रही है। जिस पर भड़कते हुए उदयानिधि स्टालिन ने ट्वीट किया कि ‘भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य सत्कार के लिए प्रसिद्ध है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य और निंदनीय है।’#भारत बनाम पाकिस्तान उदयानिथि ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया जिस पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है हालांकि इससे पहले सोशल मीडिया पर भी लोग स्टालिन को ट्रोल कर रहे थे। मालूम हो कि इससे पहले उदयानिथि ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने इस धर्म की तुलना मलेरिया, डेंगू से की थी और उनका कहना था कि जिस तरह से इन चीजों को जड़ से मिटाना है, ठीक उसी तरह से हमें सनातन धर्म का उन्मूलन करना है और तब से ही वो भाजपा के निशाने पर हैं।

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया आपको बता दें कि विश्वकप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। आपको बता दें कि ये आठवीं बार है जब इंडिया ने पाकिस्तान को विश्वकप में हराया है। पाकिस्तानियों की एक भी नहीं चली मालूम हो कि कल के मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारतीय बॉलरों के आगे पाकिस्तानियों की एक भी नहीं चली और पूरी टीम 191 रन बनाकर आउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने बढ़िया खेलते हुए 20 ओवर शेष रहते ही पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया।

साभार : वन इंडिया

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ओवैसी के भगवा दुपट्टा ओढ़ने के पीछे कहीं फर्जी वोटरों के नाम कटना तो कारण नहीं

हैदराबाद. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज भी अयोध्या में जिस जगह श्री राम मंदिर बना …