शनिवार , मई 04 2024 | 09:07:07 AM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / पंजाब में पराली जलाने के मामले में किसानों पर एक हजार से अधिक एफआईआर दर्ज

पंजाब में पराली जलाने के मामले में किसानों पर एक हजार से अधिक एफआईआर दर्ज

Follow us on:

चंडीगढ़. पंजाब में पराली जलाने के 634 मामले सामने आए. वहीं पुलिस द्वारा किसानों को पराली जलाने से रोकने के लगातार प्रयासों के बावजूद राज्य के कई इलाकों में ये सिलसिला लगातार जारी है. पंजाब पुलिस ने बताया कि उसने पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ आठ नवंबर से 1,084 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और 7,990 मामलों में 1.87 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि पराली जलाने को रोकने के पुलिस के लगातार प्रयासों के बावजूद 634 मामले सामने आएं. यह दीपावली के बाद से सबसे कम संख्या है. पराली जलाने पर नजर रखने के लिए शुक्ला को पुलिस का नोडल अधिकारी नियुक्त गया है.

उन्होंने बताया, ‘यह लगातार तीसरा दिन है जब राज्य में पराली जलाने के मामलों में कम से कम 28.8 प्रतिशत की महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज की गई है.’ शुक्ला ने बताया कि पंजाब में शनिवार और रविवार को पराली जलाने के क्रमश: 637 और 740 मामले दर्ज किए गए थो. उन्होंने बताया कि सोमवार को पराली जलाने के 634 मामलों में से सबसे अधिक मामले फाजिल्का में दर्ज किए गए. अधिकारी ने बताया कि फाजिल्का में पराली जलाने के 168, मोगा में 98, फिरोजपुर में 97, मुक्तसर में 62 और बठिंडा में 55 मामले दर्ज किए गए.

वहीं 2021 और 2022 में इस दिन राज्य में पराली जलाने के क्रमशः 283 और 368 मामले दर्ज किए गए थे. पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर के आंकड़ों के मुताबिक, ताजा मामलों के साथ 15 सितंबर से 20 नवंबर तक पराली जलाने के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 35,093 हो गई है.

साभार : न्यूज़18

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अकाली दल को छोड़कर पत्नी परमपाल सहित भाजपा में शामिल हुए गुरप्रीत सिंह

चंडीगढ़. पूर्व अकाली मंत्री सिकंदर सिंह मलूका के बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका शिअद को छोड़ …