शुक्रवार, नवंबर 15 2024 | 10:24:33 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / 75 वर्षीय अभिनेत्री हेमा मालिनी ने नवरात्र के अवसर पर निभाया मां दुर्गा का किरदार

75 वर्षीय अभिनेत्री हेमा मालिनी ने नवरात्र के अवसर पर निभाया मां दुर्गा का किरदार

Follow us on:

लखनऊ. दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने बड़े पर्दे पर दशकों तक अपनी एक्टिंग और डांस से फैंस का दिल जीता है। 75 साल की उम्र में भी, वह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दिखाते हुए अपनी डांस परफॉर्मेंस से प्रेरणा देती रहती हैं। मथुरा में एक बार फिर से हेमा मालिनी का डांस देखने को मिला। नव दुर्गा महोत्सव के दौरान मां दुर्गा बनकर उन्होंने खूबसूरती से परफॉर्म किया और कला के प्रति अपने जुनून को साफ-साफ दिखाया। हेमा मालिनी को इस अंदाज में डांस करते देख फैंस की खुशी चरम पर है। नवरात्रि के चौथे दिन, Hema Malini ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंच पर दो घंटे तक शानदार तरीके से डांस किया, जिसने वहां बैठे लोगों का दिल जीत लिया। चूंकि उन्होंने मां दुर्गा के कई रूपों को दिखाया, उनकी परफॉर्मेंस और भी अधिक इमोशनल बन गईं और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।

हेमा मालिनी की परफॉर्मेंस

दुर्गा सप्तशती पर आधारित नृत्य नाटिका में दिव्य स्त्री की शक्ति को दिखाते हुए हेमा मालिनी ने परफॉर्म किया। हेमा मालिनी ने माता सती और पार्वती बनकर दिल जीत लिया। उन्होंने इस तरह के रोल्स भी अपनी फिल्मों में किए हैं। अपनी परफॉर्मेंस के बाद, हेमा ने अपनी खुशी जताते हुए एएनआई से कहा, ‘मैं आज यहां परफॉर्म करके बहुत खुश हूं। कार्यक्रम देखने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी यहां थे और उन्होंने यहां मेरे द्वारा किए गए कामों के लिए मेरी तारीफ की।’

शिक्षा और कला दोनों जरूरी- हेमा मालिनी

इससे पहले, हेमा मालिनी ने जीवन में शिक्षा के साथ-साथ कला को शामिल करने के महत्व पर बात की थी। उन्होंने कहा, ‘शैक्षणिक शिक्षा जरूरी है, लेकिन बच्चों के लिए कला में रुचि पैदा करना भी उतना ही जरूरी है। यह शिक्षा और व्यक्तित्व के लिए काफी बेहतर साबित होता है और आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देता है।’

अक्सर परफॉर्म करती हैं हेमा

ये पहली बार नहीं है कि हेमा मालिनी ने ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम में परफॉर्म किया हो, बल्कि इससे पहले भी वो मथुरा में कई बार अपनी कला दिखा चुकी हैं और हर बार उन्हें उतना ही प्यार मिलता है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की फिल्म सेवियर का पोस्टर हुआ रिलीज

मुंबई. भारतीय विश्वकप विजेता क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को कौन …