मंगलवार, नवंबर 05 2024 | 09:56:12 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / तेजस्वी यादव पर लगा अपने सरकारी आवास से सामान उखाड़ ले जाने का आरोप

तेजस्वी यादव पर लगा अपने सरकारी आवास से सामान उखाड़ ले जाने का आरोप

Follow us on:

पटना. बिहार में विधायक और मंत्रियों के बंगले पर सियासत भी खूब होती है. एक बार फिर 5 देश रत्न मार्ग आवास जो डिप्टी सीएम को मिलता है, उस पर राजनीति जारी है. हालांकि अब वो बंगला उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आवंटित हो गया है और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उसे खाली कर दिया है. 10 तारीख को सम्राट चौधरी गृह प्रवेश करेंगे.

तेजस्वी यादव पर क्या है बीजेपी का आरोप?

अब बीजेपी का यह आरोप है कि तेजस्वी यादव ने बंगला खाली तो किया, लेकिन वहां के कई सामान अपने साथ ले गए. बीजेपी का आरोप है कि टोटी, ऐसी, बेसिन, हाइड्रोलिक बेड का बेस, आरओ समेत कई चीज गायब है. ये सब तेजस्वी अपने साथ ले गए हैं. बीजेपी के उप मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, शत्रुघ्न ने कहा कि सुशील मोदी जब डिप्टी सीएम थे तब उनको भी यह आवास आवंटित किया गया था. डिप्टी सीएम को यह बंगला मिलता है. दानिश इकबाल ने कहा कि आरोप हम लोग नहीं लगा रहें हैं, बल्कि कैमरे पर हम प्रमाण दिखा रहे हैं, तेजस्वी जवाब दें. यूपी में अखिलेश यादव ने टोटी गायब किया था, उसी तरह से यहां हुआ है.

बीजेपी के आरोपों पर भवन निर्माण मंत्री और जेडीयू नेता जयंत राज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि कल ही तेजस्वी यादव ने बंगला खाली किया है, सामान क्या-क्या था इसकी सूची बनाई जा रही है. कोई भी सामान अगर गायब होगा तो विधि सम्मत कार्रवाई होगी. क्या क्या सामान गायब है यह अभी बता पाना मुश्किल है क्योंकि जब भवन में नेता रहते हैं तो अपना खुद का सामान भी लगाते हैं. आदेश दिए गए हैं कि सभी सामानों की सूची बनाई जाए. इस बात की चर्चा उठी है तो हमने तुरंत अभी आदेश दिया है. इस पूरे मामले पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जिस तरह के आरोप तेजस्वी पर लग रहे हैं, इसको डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी गंभीरता से लें. यह कैसा राजनीतिक संस्कार है की समान लेकर चले गए. वह सब सरकारी संपत्ति है.

वहीं इस आरोप पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री रहते हुए तेजस्वी को जो बंगला मिला था उसको तेजस्वी ने खाली कर दिया है. बीजेपी घटिया सियासत कर रही है. ओछी राजनीति कर रही है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि तेजस्वी ऐसी और कई सामान लेकर चले गए. तेजस्वी फोबिया से बीजेपी ग्रसित है.

अब इस बंगले में रहेंगे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

2022 में एनडीए से अलग होकर नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ सरकार बनाई थी. तेजस्वी यादव को फिर से नीतीश कैबिनेट में उपमुख्यमंत्री का पद मिला था और तेजस्वी यादव को ये बंगला भी मिला था. तेजस्वी यादव 17 महीने तक बतौर उपमुख्यमंत्री 5 देश रत्न मार्ग में रह रहे थे, लेकिन नीतीश कुमार के चौथी बार यू-टर्न के बाद एनडीए सरकार में बिहार के नंबर वन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस बंगले में रहेंगे.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना और बेटा ओसामा आरजेडी में शामिल

पटना. बिहार के सिवान के पूर्व सांसद बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने …