शनिवार, नवंबर 16 2024 | 11:54:18 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की हुई घोषणा, ऋषभ शेट्टी को मिला बेस्ट एक्टर का पुरस्कार

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की हुई घोषणा, ऋषभ शेट्टी को मिला बेस्ट एक्टर का पुरस्कार

Follow us on:

मुंबई. 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का मंगलवार (8 अक्टूबर) को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड सेरेमनी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिनेमा के सितारों को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस साल दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को सबसे प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान 16 अगस्त को किया गया था. मंगलवार को दिल्ली में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में सिनेमा के सितारों को अवॉर्ड्स दिए गए. इस अवॉर्ड फंक्शन का लाइव टेलेकास्ट डीडी न्यूज चैनल पर किया गया. नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सभी भाषाओं के कलाकार, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर समेत कई नामी हस्तियों ने शिरकत की.

इन सितारों ने अपने नाम किए अवॉर्ड

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं, बेस्ट एक्टर के लिए ऋषभ शेट्टी (कांतारा), बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नित्या मेनन और मानसी पारेख, बेस्ट फीचर फिल्म के लिए आट्टम को चुना गया. इनके अलावा, तमिल डायरेक्टर मणिरत्नम को उनकी फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ के लिए बेस्ट तमिल फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. उन्हें 7वीं बार राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है.

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स विनर

  • बेस्ट एक्टर – ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
  • बेस्ट एक्टर: स्पेशल मेंशन- मनोज बाजपेयी (गुलमोहर)
  • बेस्ट एक्ट्रेस – नित्या मेनन (तिरुचित्रम्बालम) और मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस)
  • बेस्ट फीचर फिल्म – अट्टम
  • बेस्ट डायरेक्टर – सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
  • बेस्ट तमिल फिल्म – पोन्नियिन सेल्वन 1
  • बेस्ट तेलुगु फिल्म – कार्तिकेय 2
  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म – केजीएफ चैप्टर 2
  • बेस्ट हिंदी फिल्म – गुलमोहर
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – पवन मल्होत्रा (फौजा)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – नीना गुप्ता (ऊंचाई)

इनके अलावा प्रीतम को ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1 शिवा’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला. एआर रहमान को ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ के लिए बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक का अवॉर्ड मिला. ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1 शिवा’ को बेस्ट VFX का अवॉर्ड मिला. मनोज बाजपेयी को ‘गुलमोहर’ के लिए बेस्ट एक्टर के तौर पर स्पेशल मेंशन का नेशनल अवॉर्ड मिला. विशाल भारद्वाज को फिल्म फुरसत के लिए नॉन फीचर फिल्म कैटगरी में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

माइल्ड डिप्रेशन से गुजर रहे हैं अभिनेता अर्जुन कपूर, खुद किया खुलासा

मुंबई. ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज के बाद से ही अर्जुन कपूर की चर्चा है। एक्टर …