मंगलवार, दिसंबर 03 2024 | 01:05:30 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / संगीतकार ए.आर. रहमान के हिंदी बोलने से रोकने पर हुआ था पत्नी से विवाद, अब तलाक हुआ कन्फर्म

संगीतकार ए.आर. रहमान के हिंदी बोलने से रोकने पर हुआ था पत्नी से विवाद, अब तलाक हुआ कन्फर्म

Follow us on:

मुंबई. ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (57) और उनकी पत्नी सायरा बानू शादी के करीब तीन दशक बाद अलग हो रहे हैं। सायरा की वकील वंदना शाह ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कपल के तलाक की अनाउंसमेंट की और प्राइवेसी की मांग की है। कुछ समय बाद एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर कर इसे कन्फर्म किया है।

पत्नी को हिंदी बोलने से रोकने पर विवादों में रहे थे एआर रहमान

साल 2022 में एआर रहमान एक अवॉर्ड फंक्शन में पत्नी सायरा के साथ पहुंचे थे। अवॉर्ड लेते हुए एआर रहमान पत्नी को भी मंच तक ले गए। जब उनकी पत्नी ने हिंदी में बात करना शुरू की, तो एआर रहमान ने उन्हें टोकते हुए कहा था, हिंदी नहीं तमिल में बात करो। इस पर सायरा खामोश हो गईं और कुछ देर बाद माफी मांगते हुए कहा- माफ करिए मैं फ्लूएंट तमिल नहीं बोल पाती। वीडियो सामने आने के बाद एआर रहमान की जमकर आलोचना हुई थी।

सायरा बानू की वकील वंदना शाह का ऑफिशियल स्टेटमेंट-

शादी के कई सालों बाद मिसेस सायरा और उनके पति मिस्टर एआर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का कठिन फैसला लिया है। ये फैसला उनके रिश्ते के लिए महत्वपूर्ण भावनात्मक तनाव के बाद आया है। एक-दूसरे के लिए अपने गहरे प्यार के बावजूद, जोड़े ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी है, जिसे भरने में कोई भी इस समय सक्षम महसूस नहीं कर रहा है।

वकील का स्टेटमेंट सामने आने के बाद एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया पर तलाक की अनाउंसमेंट की है। एआर रहमान ने इस पर कहा ‘ऐसा लगता है कि हर चीज का अनदेखा अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से ईश्वर का सिंहासन भी कांप सकता है। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। दोस्तों, इस नाजुक वक्त से गुजरते हुए हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।’

तलाक की खबर सामने आने के बाद बच्चों ने की प्राइवेसी की मांग

एआर रहमान की बड़ी बेटी खतीजा ने पेरेंट्स के तलाक की खबर सामने आने के बाद इंस्टाग्राम में पोस्ट शेयर कर प्राइवेसी की मांग की है। उन्होंने लिखा- अगर इस मामले के प्रति प्राइवेसी और सम्मान प्रदर्शित किया जा सके तो मैं इसकी बहुत आभारी रहूंगी। एआर रहमान के बेटे अमीन ने तलाक की अनाउंसमेंट के बाद पोस्ट शेयर कर लिखा है-मैं आप सभी से विनती करता हूं कि इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए। समझने के लिए शुक्रिया।

1995 में हुई थी रहमान-सायरा की शादी

27 साल की उम्र में एआर रहमान का सायरा से निकाह 12 मार्च 1995 को हुआ था। तब सायरा 21 साल की थीं। यह एक अरेंज मैरिज थी, जिसे एआर रहमान की मां ने तय किया था। दोनों की दो बेटियां खतीजा, रहीमा और एक बेटा अमीन है।

तमिल गानों को आवाज दे चुकीं हैं बेटी खतीजा

एआर रहमान की बेटी खतीजा (28) ने रजनीकांत की एंथीरन के पुड़िया मनिधा सॉन्ग के साथ सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वो कई तमिल गानों को आवाज दे चुकी हैं। साल 2022 में उन्होंने रियासदीन शेख मोहम्मद से शादी की है। एआर रहमान के छोटे बेटे एआर अमीन भी सिंगर हैं। उन्होंने साल 2015 में एआर रहमान के कंपोजिशन की फिल्म ओ कढाल कनमनी के गाने से सिंगिग करियर की शुरुआत की थी।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” देखी. …