नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई है। दिल्ली पुलिस की टीम आज बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और उनके माता-पिता से पूछताछ करने उनके घर नहीं जाएगी।
इससे पहले आज पूछताछ होने की सूचना होने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सीएम केजरीवाल के घर पहुंचने लगे। मालूम हो कि स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस को उम्मीद है कि सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता और उनके माता-पिता से पूछताछ में सच्चाई सामने आएगी।
साभार : दैनिक जागरण
फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602
Matribhumisamachar


