शुक्रवार, अप्रैल 18 2025 | 04:42:56 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / वक्फ संशोधन बिल पर जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने पत्रकार वार्ता कर रखा नीतीश कुमार का पक्ष

वक्फ संशोधन बिल पर जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने पत्रकार वार्ता कर रखा नीतीश कुमार का पक्ष

Follow us on:

पटना. जेडीयू प्रदेश कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जेडीयू के कई मुस्लिम नेता शामिल हुए जिनमें प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी, पार्टी प्रवक्ता अंजुम आरा, कई एमएलसी और शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी मौजूद रहे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य वक्फ संशोधन बिल पर पार्टी की स्थिति स्पष्ट करना और नाराज अल्पसंख्यक समाज को संदेश देना था.

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी किसी समाज के साथ भेदभाव नहीं किया है. उन्होंने दावा किया कि पार्टी से किसी नेता ने इस्तीफा नहीं दिया है और जेडीयू में 52 संगठन मजबूती से सक्रिय हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि नीतीश कुमार आगे भी समाज के हित में कार्य करते रहेंगे.

प्रवक्ता अंजुम आरा ने बताया कि वक्फ संशोधन विधेयक में जेडीयू द्वारा दिए गए पांच महत्वपूर्ण सुझावों को केंद्र सरकार ने स्वीकार किया है. पहला सुझाव था कि जमीन राज्य का विषय है, इसलिए राज्य की प्राथमिकता बनी रहनी चाहिए. दूसरा सुझाव यह था कि कानून पूर्व प्रभावी न हो. तीसरे सुझाव के अनुसार अगर किसी वक्फ संपत्ति पर धार्मिक स्थल बना है और वह रजिस्टर्ड नहीं है, तो भी उसमें कोई छेड़छाड़ न हो. चौथे सुझाव में कहा गया कि वक्फ विवादों के निपटारे का अधिकार जिला अधिकारी से ऊपर के स्तर के अधिकारी को दिया जाए. पांचवां सुझाव वक्फ संपत्तियों के डिजिटलीकरण के लिए समय सीमा 6 महीने बढ़ाने का था.

जहां एक ओर जेडीयू नेता पार्टी की नीतियों का बचाव करते नजर आए, वहीं पत्रकारों द्वारा जब काउंटर सवाल किए गए तो एक भी नेता ने कोई जवाब नहीं दिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस अचानक समाप्त कर सभी नेता हॉल से बाहर निकल गए. इससे यह स्पष्ट संकेत मिला कि पार्टी के भीतर इस मुद्दे पर पूरी पारदर्शिता नहीं है.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रामनवमी पर पटना में डीजे पर प्रतिबंध, लाउडस्पीकर एक्ट के अंतर्गत 26 डीजे जब्त

पटना. शहर में रामनवमी पर प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। नाकों पर वाहनों की चेकिंग …

News Hub