शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 10:30:20 PM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / उद्धव ठाकरे के निवास के ऊपर ड्रोन दिखने के बाद बेटे आदित्य ने जासूसी के लगाए आरोप

उद्धव ठाकरे के निवास के ऊपर ड्रोन दिखने के बाद बेटे आदित्य ने जासूसी के लगाए आरोप

Follow us on:

मुंबई. शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को दावा किया कि मुंबई में उनके घर के पास एक ड्रोन देखा गया, जिससे निजता और आधिकारिक प्रोटोकॉल को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं। ठाकरे के अनुसार, ड्रोन को उनके घर के अंदरज झांकते हुए देखा गया था, लेकिन जब वहां मौजूद लोगों ने उसे देखा तो वह तुरंत भाग गया।

उद्धव के घर के बाहर उड़ा ड्रोन

आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया के जरिए ड्रोन की कार्रवाई के पीछे की मंशा पर सवाल उठाया. उन्होंने X पर लिखा, ”आज सुबह एक ड्रोन हमारे आवास में झांकता हुआ पकड़ा गया और जब मीडिया को इसके बारे में पता चला तो मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) कह रहा है कि यह मुंबई पुलिस की अनुमति से बीकेसी के लिए किया जा रहा एक सर्वेक्षण था।”

मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने बाद में स्पष्ट किया कि ड्रोन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के लिए एक सर्वेक्षण का हिस्सा था और कहा कि उसने मुंबई पुलिस से अनुमति प्राप्त कर ली है। हालांकि, ठाकरे ने इस स्पष्टीकरण पर संदेह जताया और निवासियों के साथ संवाद की कमी की ओर इशारा किया।

घर के अंदर झांकने की परमिशन किसने दी?

MMRDA के जवाब में आदित्य ठाकरे ने सवाल किया, “कौन सा सर्वेक्षण आपको घरों के अंदर झांकने और नजर पड़ते ही तुरंत बाहर निकलने की इजाजत देता है?” उन्होंने सर्वेक्षण की वैधता और ज्यादा पारदर्शिता की जरूरत पर संदेह जताया।

आदित्य ठाकरे से सवाल किया कि निवासियों को सूचित क्यों नहीं किया गया? क्या एमएमआरडीए पूरे बीकेसी में सिर्फ हमारे घर की निगरानी कर रहा है? इससे यह संकेत मिलता है कि शायद उनके घर को ही निशाना बनाया गया है।

साभार : जी न्यूज

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अजित पवार ने खुलेआम मतदाताओं को उन्हें वोट न देने पर दी फंड न देने की धमकी

मुंबई. महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के मालेगांव में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान …