रविवार, अप्रैल 27 2025 | 02:45:05 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / शाह-डोभाल-जयशंकर ने बैठक कर की तहव्वुर राणा के भारत आने की तैयारियों की समीक्षा

शाह-डोभाल-जयशंकर ने बैठक कर की तहव्वुर राणा के भारत आने की तैयारियों की समीक्षा

Follow us on:

नई दिल्ली. 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के भारत आने से पहले सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. इसे लेकर के NSA प्रमुख अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद बैठक हुई जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. बता दें कि NIA आज देर रात या कल सुबह एक विशेष विमान से 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण कर दिल्ली आ जाएगी.

मुख्यालय लाया जाएगा तहव्वुर राणा

सबसे पहले राणा को NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा, जिसके बाद उसे NIA की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा (ये पेशी फिजिकली होगी या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी ये अभी साफ नहीं है). ये पेशी NIA द्वारा दर्ज आपराधिक साजिश रचने और देश द्रोह के मामले में होगी, जिसमे NIA तहव्वुर राणा की ज्यादा से ज्यादा दिन की रिमांड लेगी.

ले जाएगी मुंबई

NIA की रिमांड खत्म होने पर तहवूर राणा को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा जाएगा तो मुंबई पुलिस 26/11 पर हुए आतंकी हमले के केस में तहव्वुर राणा को को अपने साथ मुंबई ले जाएगी. वहां की कोर्ट में पेश कर राणा को अपनी कस्टडी में ले लेगी. जिसके बाद ये तय होगा कि तहव्वुर राणा को मुंबई की जेल में रखना है या तिहाड़ जेल में.

लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य

कनाडाई-पाकिस्तानी नागरिक तहव्वुर राणा लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य है. उसने अपने साथी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली (जिसे दाऊद गिलानी के नाम से भी जाना जाता है) के लिए पासपोर्ट की व्यवस्था की थी ताकि वह भारत दाखिल होकर मुंबई हमलों के लिए टार्गेट्स के चुन सके. ये हमला लश्कर और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की मिलीभगत से हुआ था. राणा ने मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुई मौतों पर खुशी जताई थी और कहा था कि इस हमले में शामिल आतंकियों को पाकिस्तान का सबसे बड़ा मरणोपरांत सैन्य सम्मान दिया जाना चाहिए.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आईएनएस सूरत से मिसाइल का सफल परीक्षण, समुद्र में टारगेट पर लगाया सटीक निशाना

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच भारत समुद्री सुरक्षा …