गुरुवार, अप्रैल 17 2025 | 07:05:15 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / वक्फ संशोधन कानून के विरोध के लिए उकसाने वालों से नहीं होगा मुसलमानों का हित : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

वक्फ संशोधन कानून के विरोध के लिए उकसाने वालों से नहीं होगा मुसलमानों का हित : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

Follow us on:

लखनऊ. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नए वक्फ कानून के खिलाफ सिर्फ कुछ गिने-चुने नेता हैं. आजादी से 2013 तक 18 लाख एकड़ जमीन वक्फ की प्रॉपर्टी थी, लेकिन 2013 के कानून के बाद यह बढ़कर 21 लाख एकड़ हो गई है. 2013 के कानून के बाद कोई भी जमीन वक्फ की हो जा रही थी. अमित शाह के इस बयान का समर्थन बरेली मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भी किया और मुसलमानों से अपील की कि किसी के बहकावे में न आएं.

गृहमंत्री अमित शाह के इस बयान पर बरेली से मुफ्ती मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने समर्थन जताते हुए कहा कि गृहमंत्री ने जो भी कहा है, वह बिल्कुल सच है. मैं गृहमंत्री के बयान से पूरी तरह सहमत हूं. मौलाना ने कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमानों को गृहमंत्री अमित शाह की बात को गहराई से सोचना और समझना चाहिए. यह वक्फ कानून मुसलमानों के फायदे के लिए है और हिंदुस्तान के किसी भी राज्य में मस्जिद, कब्र, दरगाह को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. जो लोग धरना प्रदर्शन के लिए उकसा रहे हैं, उससे मुसलमानों का हित नहीं होगा.

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि सीएए का विरोध करके सबने परिणाम देख लिया है. इसलिए हिंदुस्तान के मुसलमानों को वक्फ कानून पर गहराई से सोचने की जरूरत है. गौरतलब है कि वक्फ सनशोधन बिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक दर्जन से अधिक जनहित याचिकाएं दाखिल की गई हैं. सभी विपक्षी दल, आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई अन्य संगठन इस बिल का वीयर्ध कर रहे हैं.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

म्यांमार में राहत कार्य में जुटे भारतीय वायुसेना के विमानों पर साइबर अटैक

नेपीडा. पिछले महीने भूकंप प्रभावित म्यांमार में जब राहत सामग्री लेकर भारतीय वायुसेना के विमान …

News Hub