गुरुवार, जून 19 2025 | 04:55:31 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / चीन ने भारतीय नौसेना को दिया धन्यवाद, भारत ने बचाई 22 लोगों की जान

चीन ने भारतीय नौसेना को दिया धन्यवाद, भारत ने बचाई 22 लोगों की जान

Follow us on:

बीजिंग. चीन का जब भी नाम आता है तो सरहद पर तनातनी, लद्दाख का तनाव या फिर गलवान की झड़पें याद आती हैं. लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ है. कुछ ऐसा, जो शायद पहले कभी नहीं देखा गया. चीन ने भारत की नेवी को ‘थैंक यू’ बोला है. जी हां, वही चीन जो ज्‍यादातर वक्त भारत की आलोचना करता है, अब उसकी तारीफ करता दिखा. वजह जानकर आपको भी गर्व होगा.

दरअसल, 9 जून को केरल के अजीखल तट से करीब 44 नॉटिकल मील दूर समंदर में MV Wan Hai 503 नाम का एक कंटेनर शिप अचानक धमाके के बाद आग की चपेट में आ गया. जहाज में 14 चीनी और 6 ताइवान के नागरिक सवार थे. आग इतनी जोरदार थी कि पूरा जहाज धुएं में घिर गया. जिस वक्त सबको लगा कि अब कुछ नहीं हो सकता, उस वक्त इंडियन नेवी और कोस्ट गार्ड ने एंट्री मारी.

इंडियन नेवी ने जो किया, वो तारीफ के काबिल है

जैसे ही खबर मिली, भारतीय नौसेना ने INS Surat को उस जगह रवाना किया और INS Garuda से एक डोर्नियर विमान भेजा. साथ ही कोस्ट गार्ड ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी. एक साथ 5 बड़े जहाज और C-144 एयरक्राफ्ट मौके पर भेज दिए गए. इन सभी की मेहनत और फुर्ती से सभी 22 लोगों की जान बचा ली गई.

फिर चीन ने क्या कहा?

इसके बाद भारत में चीन के राजदूत यू जिंग ने खुद एक्स पर लिखा, इंडियन नेवी और मुंबई कोस्ट गार्ड का शुक्रिया… आपने हमारे लोगों की जान बचाई. अब ये सुनकर कई लोग चौंक सकते हैं क्योंकि आमतौर पर चीन भारत की सेनाओं की आलोचना करता रहता है लेकिन इस बार वो खुद खुलकर तारीफ करता दिखा.

ये पहली बार है?

यह शायद पहली बार है जब चीन ने भारत की फौज को ऐसे पब्लिकली धन्यवाद कहा है. आमतौर पर दोनों देशों के बीच रिश्ते इतने सहज नहीं होते। लेकिन यह वाकया एक मिसाल बन गया है. इस घटना ने एक बात साफ कर दी क‍ि भारत सिर्फ ताकतवर ही नहीं, दिल से भी बड़ा है. देश कौन सा है, इससे फर्क नहीं पड़ता… इंसानियत पहले है. चाहे वो चीन हो, ताइवान हो या कोई और. यही सोच भारत को बाकी देशों से अलग बनाती है.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

वैश्विक स्तर पर भारत के विरुद्ध पुनः गढ़े जा रहे झूठे विमर्श

– प्रहलाद सबनानी वैश्विक स्तर पर आर्थिक जगत में भारत का उदय कुछ देशों को …