गुरुवार, दिसंबर 11 2025 | 08:10:44 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / भ्रामक विज्ञापन के आरोप में कोर्ट ने अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को दिया नोट‍िस

भ्रामक विज्ञापन के आरोप में कोर्ट ने अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को दिया नोट‍िस

Follow us on:

जयपुर. राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग ने बॉलीवुड के 3 एक्‍टर्स  शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस जारी किया है. मामला विमल पान मसाला के भ्रामक विज्ञापन से जुड़ा है. आयोग ने इन तीनों और विमल कंपनी को निर्देश दिया है कि वे 8 अक्टूबर 2025 को व्यक्तिगत रूप से या अपने अधिवक्ता के माध्यम से पेश हों. यह आदेश जयपुर के गजेन्द्र सिंह द्वारा दायर परिवाद पर की गई है.

“पान मसाला में केसर होने की बात भ्रामक”

परिवाद में दावा किया गया है कि विमल पान मसाला में ‘केसर’ होने की बात भ्रामक है, क्योंकि वास्तविकता में केसर की कीमत लगभग 4 लाख रुपये प्रति किलो है, और इस तरह का दावा अकल्पनीय है. साथ ही, इन उत्पादों का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है और इनके विज्ञापन समाज,विशेष रूप से युवाओं पर गलत असर डालते हैं.

समाज हित के विपरीत उत्पादों का प्रचार नहीं करना चाहिए

राजस्थान हाईकोर्ट की अधिवक्ता सुमन शेखावत ने बताया कि परिवाद में यह भी कहा गया है कि जिन कलाकारों को पद्मश्री जैसे राष्ट्रीय सम्मान मिले हैं, उन्हें समाज हित के विपरीत उत्पादों का प्रचार नहीं करना चाहिए. इसके बावजूद, ये सितारे करोड़ों रुपये लेकर पान मसाला उत्पादों का प्रचार कर रहे हैं, जिससे सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा मिल रहा है.

परिवाद में की गई मांगें

  1. विमल पान मसाला के उत्पादन और विज्ञापन पर तत्काल रोक.
  2. कलाकारों से राष्ट्रीय पुरस्कार (जैसे पद्म श्री) वापस लिए जाएं.
  3. कंपनी और कलाकारों पर ₹50 लाख का आर्थिक दंड लगाया जाए.

विज्ञापनों पर समाज में नई बहस छेड़ सकता है

कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, यह मामला ना केवल उपभोक्ता अधिकारों से जुड़ा है बल्कि तंबाकू और उससे जुड़े उत्पादों के विज्ञापनों पर समाज में नई बहस छेड़ सकता है.  आयोग का यह कदम युवाओं को नशे और हानिकारक उत्पादों से दूर रखने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ शो में रानी चटर्जी की होगी एंट्री, ‘ज्वाला’ के रूप में मचेगा जबरदस्त तूफान

मुंबई, दिसंबर 2025 : कभी-कभी कहानी को पलटने के लिए बस एक दमदार एंट्री ही …