कोलकाता. देशभर में टोल टैक्सों पर होने वाली गुंडागर्दी से आपका भी वास्ता कभी ना कभी तो पड़ा होगा ही. वाहनों से पैसा वसूलने वाली इन टोल टैक्स कंपनियों पर ऐसी कोई कार्रवाई भी नहीं होती, जिसे सुन पीड़ितों के कलेजे में थोड़ी थंडक पड़े. हाल ही में हापुड़ में भी ऐसा एक मामला सामने आया था. यहां टोल टैक्स कंपनी ने फास्टैग से पैसा ना कटने पर कार चालक की सोने की अंगूठी ही उतरवा ली थी. इसका बाकायदा सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ. मामला गंभीर था, लिहाजा इसमें एक्शन भी हुआ है. नितिन गडकरी के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस केस में न्याय किया है. उसने इस टोल टैक्स कंपनी पर मोटा जुर्माना ठोंका है. आइये जानते हैं इस बारे में…
दरअसल, यह पूरा मामला दिल्ली-हापुड़-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा का था. NHAI ने इस टोल प्लाजा पर लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए टोल ऑपरेटर कंपनी M/s Delhi-Hapur Meerut Expressway Pvt. Ltd. पर 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. NHAI को एडवोकेट दीपक सिंह चौहान की तरफ से दो अलग-अलग पत्रों के जरिये टोल कर्मियों की बदसलूकी और आवागमन में रुकावट की शिकायत दी गई थी. इसके बाद एनएचएआई ने मामले की जांच की और टोल कंपनी पर कार्रवाई करते हुए उस पर मोटा जुर्माना लगाया.
दो तरह से लगाया मोटा जुर्माना
एनएचएआई ने दो तरह से यह जुर्माना लगाया. पहला ₹2,00,000 का जुर्माना टोल प्लाजा कर्मचारियों की यात्रियों के साथ बार-बार बदसलूकी की घटनाओं के चलते लगाया गया. वहीं दूसरा ₹5,00,000 का जुर्माना टोल प्लाजा पर लगातार ट्रैफिक जाम के हालात, कई बार हुई हिंसक घटनाएं, बगैर सूचना लेन बंद करने की घटनाएं, ट्रैफिक स्टाफ की लापरवाही और अव्यवस्था, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ता है… को लेकर. इसके साथ ही NHAI ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 7 दिनों के भीतर जुर्माना संबंधित खाते में जमा नहीं किया गया, तो कंपनी की परफॉर्मेंस सिक्योरिटी को भुना लिया जाएगा. वहीं भविष्य में अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो कड़े अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएंगे.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं