रविवार, जुलाई 20 2025 | 01:58:38 AM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / पंजाब में प्रसिद्ध इन्फ्लुएंसर कमल कौर की संदिग्ध अवस्था में मौत

पंजाब में प्रसिद्ध इन्फ्लुएंसर कमल कौर की संदिग्ध अवस्था में मौत

Follow us on:

चंडीगढ़. पंजाब के बठिंडा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. लुधियाना की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर का शव बुधवार रात आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास एक कार से बरामद किया गया. वह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं. कार यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी थी और उसमें से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया.

कार के अंदर से बरामद हुआ शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो अंदर एक युवती का शव मिला, जिसकी पहचान कंचन उर्फ कमल कौर के रूप में हुई. वह लुधियाना के लक्ष्मण नगर की रहने वाली थीं. कार भी उन्हीं के नाम पर पंजीकृत थी. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या किसी और जगह पर की गई और फिर उसका शव यहां लाकर छोड़ा गया.

फोरेंसिक जांच जारी

बठिंडा के एसएसपी अमनीत कोंडल ने मीडिया को बताया कि इस मामले में हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कमल कौर की हाल ही में किससे मुलाकात हुई थी या उनकी किसी से दुश्मनी तो नहीं थी. मोबाइल फोन और सोशल मीडिया गतिविधियों को खंगाला जा रहा है ताकि किसी संदिग्ध की पहचान की जा सके.

इंस्टाग्राम पर थीं बेहद लोकप्रिय

कमल कौर सोशल मीडिया पर खासकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थीं. उनके 3.83 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह शॉर्ट वीडियो और रील्स के लिए जानी जाती थीं. हालांकि, उनके कुछ वीडियो को लेकर पहले भी विवाद हुए थे, जिनमें आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था. फिलहाल, इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या की वजह और आरोपी का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा.

साभार : न्यूजनेशन

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पंजाब सरकार ने जेलों के 25 अधिकारियों को किया सस्पेंड

चंडीगढ़. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जेल में कामकाज …