इस्लामाबाद. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान में शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को नमाज के दौरान एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ. इस हमले में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीन अन्य को मामूली चोटें आई हैं. द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक जिला पुलिस अधिकारी (DPO) आसिफ बहादर ने बताया कि यह विस्फोट आजम वारसाक बाईपास रोड पर मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में हुआ. दोपहर 1:45 बजे मस्जिद के पल्पिट में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया गया था, जिसे जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट किया गया. DPO के अनुसार, घायलों में शामिल अन्य तीन व्यक्तियों की पहचान रहमानुल्लाह, मुल्ला नूर और शाह बेहरान के रूप में हुई है. सभी घायलों को तुरंत जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने कहा कि विस्फोट स्थल पर जांच शुरू कर दी गई है और सबूत जुटाए जा रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियां इस घटना के पीछे संभावित हमलावरों की तलाश में जुटी हैं.
केपी में मस्जिदों पर हमलों का सिलसिला
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मस्जिदों को पहले भी कई बार निशाना बनाया गया है, खासकर शुक्रवार की नमाज के दौरान जब बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं.
फरवरी 2024: नौशेरा जिले के दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा में एक आत्मघाती हमले में जेयूआई-एस नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित 6 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए.
जनवरी 2023: पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में एक मस्जिद पर आत्मघाती हमला, जिसमें 101 लोगों की मौत और 157 घायल हुए.
मार्च 2022: पेशावर की जामिया मस्जिद कूचा रिसालदार में आत्मघाती विस्फोट, जहां हमलावर ने इमामबाड़े के अंदर खुद को उड़ा लिया.
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और केपी प्रांत में मस्जिदों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
साभार : एबीपी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं