गुरुवार, जून 19 2025 | 03:10:03 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी तो कान्स फिल्म फेस्टिवल में नहीं मिलेगी एंट्री

ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी तो कान्स फिल्म फेस्टिवल में नहीं मिलेगी एंट्री

Follow us on:

मुंबई. दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में से एक, Cannes Film Festival 2025 का आगाज हो चुका है. आज यानी 13 मई से इस फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है. इस बार कान्स काफी अलग होने वाला है. कान्स ने अपने रेड कार्पेट के लिए इस बार कई नए नियम लागू किए हैं. ये रूल्स यहां आने वाले सभी सेलेब्स को फॉलो करने होंगे, वरना फेस्टिवल में उनकी एंट्री मुश्किल हो जाएगी. लापता लेडीज एक्ट्रेस नितांशी गोयल भी अपना कान्स डेब्यू करेंगीं. इसी बीच कान्स ने अपने रेड कार्पेट लुक्स और ड्रेस कोड को लेकर कई कड़े नियम लागू किए हैं.

ट्रांसपेरेंट कपड़ों पर रहेगा बैन

कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस के कान्स में पैलास डेस फेस्टिवल्स (Palais des Festivals) में हो रहा है. कान्स के आयोजकों ने बार फेस्टिवल के रेड कार्पेट में कुछ खास तरह के कपड़ों पर रोक लगाई है, जिसने सबका ध्यान खींचा है. अब रेड कार्पेट पर पूरी तरह न्यूडिटी या फिर किसी भी तरह के ट्रांसपेरेंट कपड़े पहनने पर बैन होगा. इसके अलावा, बड़े और भारी कपड़े, खासकर लंबी ट्रेल वाले गाउन, भी बैन हैं. आयोजकों का कहना है कि ऐसे कपड़े बाकी गेस्ट के रास्ते में दिक्कत करते हैं, और थिएटर में बैठने में भी परेशानी आती है.

जब लोगों ने बटोरीं सुर्खियां

ये नए नियम इसलिए बनाए गए हैं, क्योंकि पहले के फेस्टिवल्स में कई बार कुछ गंभीर चीजें हो चुकी हैं. साल 2022 में एक प्रदर्शनकारी ने रेड कार्पेट पर टॉपलेस होकर हंगामा किया था. वहीं, हाल ही में बियांका सेन्सोरी ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में ट्रान्सपेरेंट ड्रेस पहनकर सुर्खियां बटोरी थीं. ऐसी चीजों के बाद कान्स ने अपने नियमों को और सख्त करने का फैसला लिया. आयोजकों ने साफ किया कि ये नियम पहले से थे, लेकिन अब इन्हें और सख्ती से लागू किया गया है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एफटीआईआई ने फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स (मध्य वर्ष 2025) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) ने पुणे में …