मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 09:32:53 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / बांग्लादेश में हिंदू कारोबारी लाल चंद सोहाग की हत्या

बांग्लादेश में हिंदू कारोबारी लाल चंद सोहाग की हत्या

Follow us on:

ढाका. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ओल्ड ढाका इलाके में मिटफोर्ड अस्पताल के सामने भीड़ ने एक हिंदू कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड का एक चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह जान निकल जाने के बाद शव के ऊपर कूद रहे हैं और खतरनाक तरीके से हमले कर रहे हैं।

हत्या का निर्मम वीडियो वायरल

लाल चंद सोहाग कबाड़ से जुड़े कारोबार करते थे। उनकी बांग्लादेश के बाजार में निर्मम हत्या कर दी गई। हत्याकांड को इतने भयावह तरीके से अंजाम दिया गया है कि कलेजा कांप उठे। वहां बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी, लेकिन किसी ने आरोपियों को रोकने की कोशिश नहीं की। जब इस हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया और सरकार पर सवाल उठने लगे। वीडियो इतना बीभत्स है कि हम आपको दिखा भी नहीं सकते। इस हत्याकांड के बाद बांग्लादेश में भी लोग आक्रोशित हो उठे। कई जगहों पर छात्रों ने प्रदर्शन किया और सरकार की आलोचना की। जब मामले को लेकर विवाद अधिक बढ़ा, तो पुलिस ने दावा किया कि उसने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं, उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।

बहन ने दर्ज करवाया केस

लाल चंद की बहन मंजुआरा बेगम ने हत्या का मामला दर्ज कराया है, जिसमें कुल 19 आरोपियों के नाम हैं और 15–20 अज्ञात संदिग्ध भी शामिल हैं। घटना के वक्त मौजूद लोगों के अनुसार, लाल चंद को पहले उनकी दुकान से बाहर घसीटा गया, लोहे की छड़ों से हमला किया गया और फिर कंक्रीट के टुकड़ों से पीटा गया। जब लाल चंद की जान निकल गई, तो आरोपी उनके शरीर पर कूदने लगे।

क्यों हुआ था विवाद?

बताया जा रहा है कि पूरा विवाद व्यापार से जुड़ा हुआ है। पुलिस और परिवार के सदस्यों का कहना है कि पुराने ढाका के मिटफोर्ड क्षेत्र में स्क्रैप व्यापार और इलाके में नियंत्रण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके कारण दिनदहाड़े यह क्रूर हत्या हुई। लाल चंद सोहाग की पत्नी लकी अख्तर अब यही सवाल पूछ रही हैं कि आखिर कोई इतनी बेरहमी से किसी की जान कैसे ले सकता है?

साभार : न्यूज24

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

यमन में दो मुस्लिम देशों सऊदी अरब और यूएई के बीच छिड़ गया भयंकर युद्ध

सना. यमन को लेकर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच तनाव बढ़ रहा …