शनिवार, नवंबर 15 2025 | 02:08:33 AM
Breaking News
Home / खेल / आईसीसी ने अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना को मिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार

आईसीसी ने अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना को मिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को क्रमशः एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते सितंबर के लिए आईसीसी के महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। मंधाना एक साल में दो बार आईसीसी का अवॉर्ड जीतने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इससे पहले साल 2024 में जून महीने में स्मृति मंधाना ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता था। नॉमिनेशन लिस्ट में स्मृति मंधाना के अलावा सिदरा अमीन और साउथ अफ्रीका की ताजमीन ब्रिट्स का नाम भी शामिल था। मंधाना ने इन दोनों ही प्लेयर्स को मात देने के साथ यह अवॉर्ड अपने नाम किया।

एशिया कप में मचाया गदर

वहीं, अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में शानदार फॉर्म दिखाई थी। सात मैच में 44.85 के औसत और 200 के शानदार स्ट्राइक-रेट से 314 रन बनाए। एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। उन्होंने टीम के अपने साथी कुलदीप यादव और जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट को पछाड़कर महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का गौरव पाया। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। तीन मैचों में 58, 117 और 125 रन बनाए। भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान ने इस दौरान 4 वनडे मैचों में 77 के औसत और 135.68 के स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए।

मंधाना और अभिषेक के बयान

मंधाना ने ये खिताब जीतने के बाद अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा, मुझे ये अवॉर्ड जीतने पर काफी खुशी हो रही है और इस तरह से किसी खिलाड़ी को जब प्रोत्साहित किया जाता है तो वह आगे और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करता है। अभिषेक ने कहा, आईसीसी पुरस्कार जीतना बहुत अच्छा लग रहा है और मुझे खुशी है कि यह पुरस्कार मुझे कुछ महत्वपूर्ण मैचों के लिए मिला है, जिनमें मैं जीत में मदद कर सका।

साभार : दैनिक जागरण  

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://books.google.co.in/books?id=8-6KEQAAQBAJ

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सुरक्षा चिंताओं के कारण श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के 8 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान छोड़ा, दूसरा वनडे रद्द

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बम फटने से पूरे देश में दहशत का माहौल …