इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने टीवी चैनलों ने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सितंबर में पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया, “हमारे पास इस कथित दौरे की घोषणा करने के लिए कुछ नहीं है। व्हाइट हाउस राष्ट्रपति के कार्यक्रम की पुष्टि कर सकता है। पाकिस्तान के सूचना मंत्रालय ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया है।
19 साल पहले कोई अमेरिकी राष्ट्रपति गया था पाकिस्तान
आखिरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश ने 2006 में पाकिस्तान का दौरा किया था। तब से कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति वहां नहीं गया। पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा देने और प्रायोजित करने के लिए जाना जाता है। पिछले महीने ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की मेजबानी की थी। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ट्रंप इस्लामाबाद जा रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया का यह झूठ पहली बार नहीं है। इससे पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैन्य संघर्ष के दौरान उन्होंने कई बेतुके दावे किए थे।
असीम मुनीर और डोनाल्ड ट्रंप की हुई थी अभूतपूर्व बैठक
पिछले महीने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने के लिए वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस पहुंचे थे। अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से किसी देश के आर्मी चीफ को बुलाया जाना एक अप्रत्याशित कदम है। हालांकि इससे पहले अयूब खान, जिया उल-हक और परवेज मुशर्रफ सहित पाकिस्तानी सेना प्रमुखों को इस तरह के निमंत्रण मिलने के उदाहरण हैं, लेकिन वे राष्ट्रपति के पद पर भी कार्यरत थे।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


