शुक्रवार, दिसंबर 26 2025 | 08:59:20 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / चुनाव आयोग ने चिराग पासवान की मढ़ौरा विधानसभा से प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन किया रद्द

चुनाव आयोग ने चिराग पासवान की मढ़ौरा विधानसभा से प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन किया रद्द

Follow us on:

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से पूर्व सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से एनडीए को झटका लगा है। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) के दौरान उनका पर्चा खारिज हुआ।

निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सीमा सिंह के नामांकन पत्र में आवश्यक दस्तावेज पूरे नहीं थे, जिसके कारण इसे अमान्य पाया गया। मढ़ौरा सीट इस बार एनडीए के घटक दल लोजपा (रामविलास) के खाते में गई थी। सीमा सिंह ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण शनिवार को यह अस्वीकार हो गया।

तीन अन्य प्रत्याशियों का नामांकन भी रद्द

सीमा सिंह के साथ तीन अन्य प्रत्याशियों का नामांकन भी रद्द किया गया है। इनमें बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से आदित्य कुमार, जदयू के बागी निर्दलीय प्रत्याशी अल्ताफ आलम उर्फ राजू और निर्दलीय विशाल कुमार शामिल हैं। इस प्रकार कुल चार उम्मीदवार अब चुनावी मैदान से बाहर हो गए हैं। नामांकन रद्द होने से मढ़ौरा सीट पर एनडीए की स्थिति कमजोर होती दिख रही है। अभिनेत्री सीमा सिंह ने नामांकन के बाद कहा था कि उन्होंने 11 वर्षों तक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई है और अब वे राजनीति के माध्यम से मढ़ौरा के लोगों के दिलों में जगह बनाना चाहती हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस सीट पर अब मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। एनडीए को अपने उम्मीदवार बदलने या गठबंधन में नई रणनीति अपनाने की आवश्यकता होगी। मढ़ौरा सीट सारण जिले की प्रमुख सीटों में से एक है, जहां हर चुनाव में कड़ा मुकाबला होता है।

साभार : दैनिक भास्कर

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://books.google.co.in/books?id=8-6KEQAAQBAJ

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

नीतीश कुमार ने सीआईएसएफ की तर्ज पर बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल बनाने का लिया निर्णय

पटना. बिहार में औद्योगिक माहौल बनाने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला किया. उद्योगपतियों को …