बुधवार, दिसंबर 24 2025 | 10:23:56 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / एपस्टीन फाइल की नई तस्वीरों में बिल गेट्स और डोनाल्ड ट्रंप सहित कई बड़ी हस्तियाँ दिखीं

एपस्टीन फाइल की नई तस्वीरों में बिल गेट्स और डोनाल्ड ट्रंप सहित कई बड़ी हस्तियाँ दिखीं

Follow us on:

वाशिंगटन. अमेरिका में कुख्यात यौन अपराधी जेफ्री एप्सटीन से जुड़ा मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. अमेरिकी संसद की हाउस ओवरसाइट कमेटी में डेमोक्रेट सांसदों ने एप्सटीन की प्रॉपर्टी से जुड़ी 68 नई तस्वीरें सार्वजनिक कर दी हैं. यह खुलासा ऐसे समय किया गया है जब अमेरिकी कानून के तहत न्याय विभाग को अपनी जांच से जुड़ी अनक्लासिफाइड फाइलें जारी करनी हैं. डेमोक्रेट सांसदों की ओर से जारी इन तस्वीरों में बेहद परेशान करने वाला कंटेंट सामने आया है.

एपस्टीन फाइल में किन लोगों की फोटो आई?

पिछले हफ्ते भी 19 तस्वीरें जारी की गई थीं, जिनमें मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कुछ तस्वीरें भी थीं. ट्रंप ने तब कहा था कि एपस्टीन के साथ हर किसी की फोटो है, ये कोई बड़ी बात नहीं. नई तस्वीरों में माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स, प्रोफेसर और राजनीतिक एक्टिविस्ट नोम चॉम्स्की और ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन भी नजर आते हैं. हालांकि इन सभी के प्रतिनिधियों की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. डेमोक्रेट सांसदों ने साफ किया है कि इन तस्वीरों में किसी का दिखना अपने आप में किसी अपराध का प्रमाण नहीं है. उनका कहना है कि तस्वीरों को सिर्फ पारदर्शिता के मकसद से जारी किया गया है.

किन देशों की लड़कियों के पासपोर्ट की आई फोटो?

कुछ तस्वीरों में एक महिला के शरीर पर काली स्याही से किताब ‘लोलिता’ के वाक्य लिखे हुए दिखते हैं. यह किताब एक 12 साल की बच्ची के प्रति एक व्यक्ति के जुनून पर आधारित है. तस्वीरों में महिला के शरीर के अलग-अलग अंगों पर ये लाइनें लिखी हुई नजर आती हैं. इसके अलावा कई महिलाओं के पहचान पत्र भी सामने आए हैं, जिनमें नाम तो छिपाए गए हैं लेकिन देशों का जिक्र है. ये पहचान पत्र रूस, मोरक्को, इटली, चेक गणराज्य, दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन और लिथुआनिया से जुड़े बताए गए हैं.

क्या लड़कियों की लगती थी बोली?

कुछ तस्वीरों में देर रात की टेक्स्ट चैट भी है, जिसमें किसी व्यक्ति को एक हजार डॉलर में लड़कियां भेजने की बात लिखी हुई दिखती है. तस्वीरें के पूरे संग्रह में 95000 फोटो हैं. इनमें से 68 को एक बार फिर जारी कर दिया गया है. यह पूरा संग्रह एप्सटीन की प्रॉपर्टी से हाउस ओवरसाइट कमेटी को दिया गया था. एक स्क्रीनशॉट में टेक्स्ट मैसेज नजर आता है, जिसमें लिखा है कि मैं अभी लड़कियां भेज रहा हूं. इस मैसेज के साथ किसी किशोरी से जुड़ी जानकारी भी दिखाई देती है, हालांकि यह साफ नहीं है कि मैसेज किसने भेजा और किसे भेजा गया. इसमें एक रूसी लड़की की कीमत 1000 डॉलर बताई गई है.

एप्स्टीन फाइल को लेकर उठा बवाल

हाउस ओवरसाइट कमेटी में शीर्ष डेमोक्रेट सांसद रॉबर्ट गार्सिया ने कहा कि एप्सटीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट की समयसीमा नजदीक आ रही है और ऐसे में ये तस्वीरें यह सवाल उठाती हैं कि न्याय विभाग के पास आखिर क्या कुछ मौजूद है. उन्होंने व्हाइट हाउस पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए फाइलें तुरंत जारी करने की मांग की. वहीं व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने कहा कि इन तस्वीरों के जारी होने से कुछ नहीं बदलता. उनके मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप पहले से ही एप्सटीन फाइल्स में पारदर्शिता की बात करते रहे हैं और उनकी सरकार इस दिशा में काम कर चुकी है.
साभार : न्यूज18

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रेस्क्यू पर जाते समय मैक्सिको में नेवी विमान क्रैश होने से मरीजों सहित 5 लोगों की मौत

मेक्सिको सिटी. मैक्सिको में बड़ा विमान हादसा हुआ है। एक सैन्य मेडिकल विमान क्रैश हो …