शुक्रवार, अप्रैल 18 2025 | 07:31:17 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन के साथ युद्ध बंद न करने पर दी अतिरिक्त प्रतिबंध की चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन के साथ युद्ध बंद न करने पर दी अतिरिक्त प्रतिबंध की चेतावनी

Follow us on:

वाशिंगटन. यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस पर सख्त एक्शन के मूड में अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने मॉस्को को चेतावनी देते हुए कहा है कि यूक्रेन से बातचीत न करने पर वह अतिरिक्त प्रतिबंध लगा सकते हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि वह अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से किसी भी समय मिलने के लिए तैयार हैं. दरअसल, उनसे सवाल किया गया था कि अगर आप यूक्रेन में युद्ध विराम की मांग करते हैं? यह आपके साथ बातचीत करने के लिए टेबल पर नहीं आता है तो क्या आप रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाएंगे, इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है. क्या आपको लगता है कि युद्ध को फिलहाल रोक दिया जाना चाहिए, वाले सवाल पर ट्रंप ने कहा कि युद्ध कभी शुरू ही नहीं होना चाहिए था. अगर आपके पास एक सक्षम राष्ट्रपति होता, जो आपके पास था, तो युद्ध नहीं होता. अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन में युद्ध कभी नहीं होता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि चुनाव में धांधली हुई थी.

अब युद्ध में मारे जा रहे हैं ज्यादातर सैनिक- पुतिन

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन से कभी भी मिलने के लिए तैयार हैं. जब भी वे चाहेंगे, मैं उनसे मिलूंगा. लाखों लोग मारे जा रहे हैं. यह एक भयावह स्थिति है और अब वे ज्यादातर सैनिक हैं. बहुत से लोग मारे गए हैं और शहर तबाही की तरह दिखते हैं. यूक्रेन में जो रिपोर्ट किया जा रहा है, उससे कहीं ज्यादा लोग मारे गए हैं. वास्तविक संख्या नहीं बताई जा रही है और मैं इसके लिए मीडिया को दोषी नहीं ठहरा रहा हूं. मैं शायद हमारी सरकार को उन संख्याओं को जारी न करने के लिए दोषी ठहरा रहा हूं. यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका यूक्रेन को हथियार भेजना जारी रखेगा या फिर उसे जल्द बंद कर देगा, इस पर ट्रंप ने कहा कि वह इस मामले को देख रहे हैं. हम यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात कर रहे हैं.

युद्धविराम पर पुतिन का इनकार

दरअसल, यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप-पुतिन का टकराव होने जा रहा है. वजह ये है कि ट्रंप रूस और यूक्रेन का युद्ध रुकवाना चाहते हैं, तो वहीं ट्रंप की युद्धविराम की अपील पर पुतिन का इनकार आ गया है. पुतिन चाहते हैं कि डील में रूस का हित सर्वोपरि हो. डील का उद्देश्य अस्थायी सीजफायर नहीं होना चाहिए. पुतिन दुश्मन को फिर से शक्ति जुटाने का मौका नहीं देना चाहते हैं. वार्ता का उद्देश्य दीर्घकालिक शांति होना चाहिए.

साभार : टीवी9 भारत

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

 

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत के वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ बांग्लादेश में हुआ प्रदर्शन

ढाका. बांग्लादेश की यूनुस सरकार भारत के खिलाफ गतिविधियां करने से पीछे नहीं हट रही …

News Hub