गुरुवार, जून 19 2025 | 06:13:30 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर के बारामुला में 2 आतंकवादी ढेर

सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर के बारामुला में 2 आतंकवादी ढेर

Follow us on:

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बीच बारामुला में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक ये आतंकवादी एलओसी पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे. तभी सुरक्षाबलों की कार्रवाई में ये मारे गए. अब भी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी मुठभेड़ जारी है. इस ऑपरेशन में अब तक 2 आतंकवादी मारे जा चुके हैं और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसी सामग्री बरामद हुई है. इस मुठभेड़ के बाद भारतीय सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों और घुसपैठियों के बीच भारी गोलााबारी हुई. आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोले बारूद बरामद किए गए हैं. अब भी ऑपरेशन जारी है.

अनंतनाग जिले के पहलगाम में भीषण आतंकवादी हमले के बीच सेना ने इन दो आतंकवादियों को मार गिराया है. इन मारे गए आतंकवादियों का पहलगाम के हमले से कोई संबंध नहीं है. पहलगाम में आतंकवादी हमले में अब तक 27 पर्यटकों की मौत हो चुकी है. इस घटना से पूर देश दहल गया है. पीएम मोदी सऊदी अरब का यात्रा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं.

बड़े एक्शन की तैयारी

इस बीच पहलगाम हमले में शामिल चार से छह आतंकवादियों की तलाश जारी है. सेना और सुरक्षा बलों की नजर हर एक जगह पर है. माना जा रहा है कि सुरक्षा बल जल्द ही इन आतंकवादियों को खोज निकालेंगे. सेना की स्पेशल फोर्स पहलगाम के जंगलों में आतंकवादियों की तलाश में जुटी है. आर्मी हेलिकॉप्टर, ड्रोन और स्नीफर डॉग भी सर्च ऑपरेशन में लगाए गए हैं. हालांकि अभी तक आतंकवादियों से कॉन्टेक्ट स्थापित नहीं हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक पहलगाम के जंगलों में राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस तीनों मिलकर बड़ा आप्रेशन चल रहे हैं.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

वैज्ञानिक गांव-गांव आ रहे हैं, किसान उनसे संवाद करें, सवाल पूछे : शिवराज सिंह चौहान

पंद्रह दिन चलने वाले ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास …