मंगलवार, दिसंबर 30 2025 | 02:12:45 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / लखीसराय में गरीब हिंदू परिवारों का मतांतरण करने के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ा

लखीसराय में गरीब हिंदू परिवारों का मतांतरण करने के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ा

Follow us on:

लखीसराय. पीरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कसबा पंचायत के मसूदन मुसहरी गांव में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने गरीब तबके के हिंदू परिवारों का कथित रूप से ईसाई धर्म में मतांतरण कराए जाने का आरोप लगाते हुए दो युवकों को पकड़ लिया।

ग्रामीणों ने दोनों को कब्जे में लेकर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों युवक विशेष रूप से मुसहरी टोले के गरीब और अशिक्षित हिंदू परिवारों को निशाना बनाकर उन्हें बहला-फुसलाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे।

आरोप है कि वे लोगों को बाइबिल नामक पुस्तक दे रहे थे और यीशु मसीह के नाम पर प्रार्थना कराकर धर्म परिवर्तन के लिए मानसिक रूप से तैयार कर रहे थे। पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों में से एक ने खुद को मुंगेर जिले के जमालपुर और दूसरे ने बरियारपुर का निवासी बताया।

दोनों ने स्वीकार किया कि वे ईसाई धर्म के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे थे और उनके लिए यीशु से प्रार्थना कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के मोबाइल फोन में प्रार्थना कराते हुए कई तस्वीरें भी मिली हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से गरीब हिंदू परिवारों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर मतांतरण कराया जा रहा था, जिससे गांव में आक्रोश फैल गया। स्थिति बिगड़ने से पहले ग्रामीणों ने संयम दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी।

पीरी बाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल इस मामले में किसी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

साभार : दैनिक जागरण

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दरभंगा में खुला बर्गर सिंह का नया आउटलेट – बिहार में कंपनी का तेज़ विस्तार जारी

10th Dec, 2025, दरभंगा, बिहार: देश की मशहूर देसी बर्गर चेन बर्गर सिंह ने दरभंगा में अपना नया आउटलेट शुरू …