बुधवार, जनवरी 21 2026 | 01:55:13 AM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / बीएमसी चुनावों के लिए कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाड़ी ने गठबंधन का ऐलान किया

बीएमसी चुनावों के लिए कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाड़ी ने गठबंधन का ऐलान किया

Follow us on:

मुंबई. बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) के चुनाव के लिए मतदान से कुछ दिन पहले कांग्रेस और प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) ने गठबंधन कर लिया है और सीट-शेयरिंग समझौते को फाइनल कर लिया है, उन्होंने रविवार को यह घोषणा की. दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं के बीच कई राउंड की बातचीत और मीटिंग के बाद हुआ है. BMC की 227 सीटों में से, कांग्रेस 165 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. दूसरी ओर, VBA 62 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस महा विकास आघाड़ी (MVA) का हिस्सा है, जिसमें उद्धव ठाकरे की लीडरशिप वाली शिवसेना-UBT और शरद पवार का नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) का गुट भी शामिल है. BMC चुनावों के लिए, सेना-UBT ने राज ठाकरे की लीडरशिप वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के साथ गठबंधन किया है, इस कदम की कांग्रेस ने बार-बार आलोचना की है.

कांग्रेस ने कहा है कि वह सभी ‘बांटने वाली’ और ‘कम्युनल’ ताकतों के खिलाफ है, इसीलिए वह MNS के साथ शिवसेना-UBT के अलायंस का विरोध कर रही है. पहल, पार्टी ने कहा था कि वह BMC चुनाव अकेले लड़ेगी, लेकिन अब कांग्रेस प्रकाश अंबेडकर की पार्टी के साथ अलायंस करने का ऐलान किया है.

कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाड़ी के बीच समझौता

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सपकाल ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम दोनों नैसर्गिक एकसमान विचारधारा की पार्टी हैं. आज से पूरे महाराष्ट्र में हमारा गठबंधन हुआ है. हम आज से मित्रपक्ष हैं. हमारे विचार समान हैं. हमारे मतदाता समान हैं. हमारी एक संख्या पर बात हुई है. आज कांग्रेस का स्थापना दिन है और आज ही इस नए गठबंधन की घोषणा हो रही है. इससे महाराष्ट्र में नया परिवर्तन आपको दिखाई देगा.

इस अवसर पर सचिन सावंत और वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रदेश अध्यक्ष धैर्यवर्धन पुंडकर, चेतन अहिरे, सागर गवई सहित स्नेहल सोनी उपस्थित थे. महाराष्ट्र में BMC समेत सभी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव के लिए वोटिंग 15 जनवरी को होगी. नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे.

एनसीपी और कांग्रेस के बीच चल रही है बातचीत

शरद पवार की एनसीपी से भी कांग्रेस से बात कर रही है. अगर बात बनी तो एनसीपी को कांग्रेस 25 सीट मुंबई में देने को तौयार है. हालांकि सूत्रों के अनुसार शरद पवार की पार्टी 40 से 45 सीट मांग रही है.

मुंबई में कुल 227 सीटो में 50 सीटें ऐसी है जहां दलित वोट और मुस्लिम वोट की तादात ज्यादा हैं. इनमें अणुशक्ति नगर,ट्राम्बे,घाटकोपर रमाबाई चाल, मानखुर्द, अंधेरी ईस्ट,अंधेरी वेस्ट, कुर्ला,सं ताक्रुज वाकोला, बन्दरा ईस्ट, बन्दरा वेस्ट, दादर, वर्ली, धारावी, वडाला, जीटीबी नगर, चूनाभट्टी जैसी सीटें शामिल हैं.

वंचित बहुजन आघाड़ी की ओर के नेताओ ने टीवी भारतवर्ष से बातचीत में बताया कि मुंबई के अलावा राज्य की 29 अन्य महानगरपालिकाओं में जिला स्तर पर बैठकें जारी हैं. मुंबई में दलित बहुजन बहुसंख्यक सीटो में वीबीए चुनाव लड़ेगी.

MVA की हार और महायुति की हुई जीत

इससे पहले, महायुति – भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिवसेना और NCP का अलायंस – ने महाराष्ट्र में म्युनिसिपल काउंसिल और नगर पंचायत चुनावों में बड़ी जीत हासिल की थी, जिसे राज्य में 2024 के असेंबली चुनावों में अलायंस की सफलता के बाद इसके लिए एक लिटमस टेस्ट माना जा रहा था.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

BMC चुनाव 2026: क्या मुंबई में फिर चलेगा ‘मराठी कार्ड’ या विकास जीतेगा पहचान की जंग?

मुंबई. आज 15 जनवरी, 2026 को देश की सबसे अमीर महानगरपालिका, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) …