सोमवार, दिसंबर 29 2025 | 09:03:01 PM
Breaking News
Home / राज्य / पूर्वोत्तर भारत / अमित शाह का असम दौरा: घुसपैठियों के खिलाफ हुंकार और विकास की नई इबारत

अमित शाह का असम दौरा: घुसपैठियों के खिलाफ हुंकार और विकास की नई इबारत

Follow us on:

– “अगले 5 साल दें, पूरे देश से चुन-चुनकर निकालेंगे घुसपैठिए”: नगांव में अमित शाह का बड़ा बयान।

– सांस्कृतिक पुनर्जागरण: महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली ‘बटाद्रवा थान’ के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन।

– सुरक्षा का नया चक्र: गुवाहाटी पुलिस कमिश्नरेट के नए भवन और 2000 CCTV कैमरों वाले सर्विलांस सिस्टम का लोकार्पण।

– कांग्रेस पर प्रहार: शाह बोले- “पहले असम बम धमाकों के लिए जाना जाता था, आज भक्ति और विकास की गूंज है।”

गुवाहाटी. अमित शाह का यह दौरा केवल विकास परियोजनाओं के उद्घाटन तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके जरिए उन्होंने 2026 के असम विधानसभा चुनावों और राष्ट्रीय राजनीति के लिए कई महत्वपूर्ण संकेत दिए हैं।

अवैध घुसपैठ पर कड़ा रुख:

नगांव के बटाद्रवा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने घुसपैठियों के कब्जे से एक लाख बीघा से अधिक जमीन मुक्त कराई है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि असम में भाजपा को एक और कार्यकाल दें, ताकि न केवल असम बल्कि पूरे देश से अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें बाहर निकाला जा सके।

बटाद्रवा थान का कायाकल्प:

शाह ने वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली बटाद्रवा थान में ₹227 करोड़ के पुनर्विकास प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जो लोग घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानते हैं, वे कभी इस पवित्र भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं करा सकते थे। यह प्रोजेक्ट असम की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर ले जाएगा।

विकास और शांति का ‘डबल इंजन’:

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व शांति आई है। सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (AFSPA) के दायरे को कम करने और उग्रवाद के खात्मे को उन्होंने सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया।

आधुनिक सुरक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर:

गुवाहाटी में उन्होंने ₹111 करोड़ की लागत से बने पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय और ₹181 करोड़ के ‘इंटेलीजेंट सिटी सर्विलांस सिस्टम’ का उद्घाटन किया। इससे शहर की सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को नई तकनीक से जोड़ा जाएगा।

प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन (एक नज़र में)

परियोजना स्थान लागत/महत्व
बटाद्रवा थान प्रोजेक्ट नगांव ₹227 करोड़ (सांस्कृतिक केंद्र)
पुलिस कमिश्नरेट भवन गुवाहाटी ₹111 करोड़ (आधुनिक पुलिसिंग)
ज्योति बिष्णु सांस्कृतिक परिसर गुवाहाटी 5,000 सीट की क्षमता वाला ऑडिटोरियम
सर्विलांस सिस्टम (ICCS) गुवाहाटी 2000 CCTV कैमरों से निगरानी

अमित शाह का यह दौरा यह स्पष्ट करता है कि आगामी चुनावों में भाजपा ‘सुरक्षा, हिंदुत्व/संस्कृति और विकास’ के त्रिकोण पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने एक तरफ अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, तो दूसरी तरफ ‘बाहरी बनाम स्थानीय’ की बहस को फिर से केंद्र में ला खड़ा किया है।

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत के भविष्य के विकास का नेतृत्व करेगा : नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के …