शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 02:58:12 AM
Breaking News
Home / राज्य / झारखण्ड / ईडी ने झारखंड वित्त मंत्री के आवास सहित 32 स्थानों पर मारे छापे

ईडी ने झारखंड वित्त मंत्री के आवास सहित 32 स्थानों पर मारे छापे

Follow us on:

रांची. झारखंड में शराब और जमीन घोटाले में ईडी ने राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के रांची स्थित निजी आवास सहित पांच शहरों में 32 ठिकानों पर 23 अगस्त की सुबह छापेमारी की. ईडी के इस एक्शन से राज्य का सियासी पारा अचानक से बढ़ गया है. वित्त मंत्री के बेटे के घर हुई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है.

‘ED बताए किस मामले में छापेमारी कर रहे हैं’

झारखंड के कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ईडी को पहले यह बताना चाहिए कि छापेमारी कहां की जा रही है. उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वे किस मामले में छापेमारी कर रहे हैं. क्या शराब केवल गैर-बीजेपी शासित राज्यों में बेची जाती है? क्या शराब केवल झारखंड, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में बेची जाती है?’

क्या है पूरा मामला?

झारखंड में एक बार फिर से ईडी ने राज्य में कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अपनी दबिश शुरू कर दी है. आज सुबह से ही रांची, दुमका, देवघर, गोड्डा सहित राज्य भर में करीब 32 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. इसी बीच झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे के यहां भी छापेमारी की गई है. बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के आवास पर शराब घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की है.

सूत्रों के अनुसार रांची, दुमका और देवघर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. रामेश्वर उरांव पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे हैं और फिलहाल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री हैं. आज सुबह से ही उनके आवास के बाहर पुलिस बल तैनात है. रांची की एक वाहन एजेंसी के संचालक विनय सिंह, जमीन कारोबारी अभिषेक झा और कांग्रेस नेता मुन्नम संजय के घर पर भी रेड पड़ी है. 100 से ज्यादा अधिकारी छापेमारी में लगे हैं.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने किया घुसपैठियों को सस्ता सिलेंडर देने का वादा

रांची. भारत में घुसपैठियों से निपटने के लिए लंबे समय से सरकार कोशिश कर रही …