जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की है, जिसमें सबसे प्रमुख है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किश्तों में दो-दो हजार रुपये दिए जाते हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड दौरे के वक्त इस योजना की तीसरी किस्त जारी की थी. इस बीच पीएम मोदी ने राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए किसान सम्मान निधि योजना की राशि को बढ़ाने का ऐलान किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद पीएम किसान योजना के लाभार्थी को सालाना 12 हजार रुपये दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने किसानों से एमपीसी पर फसल खरीदने और बोनस देने का भी ऐलान किया है. यानी कि अगर राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती है तो राजस्थान के पीएम किसान लाभार्थियों को फायदा मिलने की संभावना है. वहीं मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने वादा किया है कि अगर एमपी में बीजेपी की सरकार बनती है तो पीएम किसान के तहत 12 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. जिसमें 6 हजार रुपये केंद्र सरकार और 6 हजार रुपये राज्य सरकार देगी.
इस योजना की शुरुआत किसानों की आर्थिक स्तिति में सुधार करने के उद्देश्य से आरंभ की गई है. वे सभी किसान जिनके पास दो हेक्टेयर से कम खेती योग्य जमीन उपलब्ध है उनको पीएम किसान योजना का लाभ प्रदान किया जाता है. पीएम मोदी ने 15 नवंबर को 8 करोड़ किसानों के बैंक खाते में योजना की 15वीं किस्त जारी की थी. इससे पहले सरकार अब तक 14 किस्तों के रूप में 2.62 लाख करोड़ रुपये की राशि किसानों के खाते में भेज चुकी थी.
साभार : न्यूज़18
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं