शनिवार , मई 04 2024 | 03:44:27 AM
Breaking News
Home / राज्य / चण्डीगढ़ / चंडीगढ़ पीजीआई में आग लगने पर क्रेन से निकाले गए मरीज

चंडीगढ़ पीजीआई में आग लगने पर क्रेन से निकाले गए मरीज

Follow us on:

चंडीगढ़. पंजाब एवं हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पीजीआई के नेहरू अस्पताल में रात को भयानक आग लग गई. देर रात नेहरू हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर के यूपीएस में लगी आग देखते ही देखते पांचों मंजिलों में फैल गई और धुएं का गुब्बारा बन गया. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची.

चंडीगढ़ के नागरिक सुरक्षा विभाग के संजीव कोहली के मुताबिक हमें सूचना मिली कि नेहरू अस्पताल की पहली मंजिल पर आग लग गई है. हम तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति अब नियंत्रण में है. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. अस्पताल के अंदर मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. कोई भी जान की हानि नहीं हुआ है. पीजीआई ने आग के कारण की जांच शुरू कर दी है.

उधर, आग लगने के बाद मरीजों को क्रेन के जरिये निकाला गया. पीजीआई निदेशक डॉक्टर विवेक लाल ने बताया कि कंप्यूटर रूम में आग लगी थी. अस्पताल प्रबंधन ने तेजी से रिस्पांड किया और सभी मरीजों को सुरक्षित निकाला गया है. किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. चंडीगढ़ प्रशासन ने भी मुस्तैदी दिखाई और जल्दी से मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची थी. हालात नियंत्रण में हैं और रिस्टोरेशन का काम जारी है.

जानकारी के अनुसार, रात साढ़े 12 बजे के करीब फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना मिली थी. अस्पताल के सभी सिक्योरिटी गार्ड इमरजेंसी को आने वाले रास्ते को बंद कर दिया था. आग लगने के बाद इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड और गायनी वार्ड में धुंआ फैल गया था. आग को देखते हुए बी, सी ब्लॉक को जाने वाले रास्ते को बंद किए गए थे. जहां आग लगी थी, वहां तीन महीने से तीन साल के बच्चे उपचाराधीन थे. हालांकि, सभी सुरक्षित हैं.

दरअसल, नेहरू हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर पर किडनी सेंटर के साथ कंप्यूटर डेटा सेंटर है. यहां के किसी सीपीयू में शॉर्ट सर्किट से आग भड़की है. डॉक्टर कौशल ने बताया कि रात 12 बजे के करीब हमें पता चला तो तुरंत सभी यहां आए. पहले आईसीयू वाले मरीजों को सेफ बाहर निकाला गया. उसके बाद बाकी मरीजों को सेफ रेस्क्यू किया है. आग काफी ज्यादा थी.

साभार : न्यूज़18

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भाजपा ने जीता चंड़ीगढ़ मेयर का चुनाव, आप हाई कोर्ट में देगी चुनौती

चंडीगढ़. पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में मेयर सीनियर डिप्टी …