रविवार , मई 05 2024 | 06:58:31 AM
Breaking News
Home / राज्य / राजस्थान / निर्वाचन आयोग ने बदली राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख

निर्वाचन आयोग ने बदली राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख

Follow us on:

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने राजस्थान में मतदान की तारीख में बदलाव किया है। राजस्थान में पहले 23 नवंबर को मतदान की तिथि तय की गई थी। इसी दिन देवउठनी एकादशी भी है। देवउठनी एकादाशी को शादी के बड़े शुभ मुहूर्त के तौर पर देखा जाता है। इसके चलते राजस्थान में 50,000 से अधिक शादियां होने की संभावना जताई जा रही है। इस कारण को ध्यान में रखते हुए अब चुनाव आयोग ने भी मतदान की तिथि को दो दिन आगे बढ़ाते हुए इसे 25 नवंबर कर दिया है।

23 से बदल कर 25 नवंबर हुई मतदान की तारीख

बताया जा रहा है कि लगातार चुनाव आयोग से लोग यह मांग कर रहे थे कि प्रदेश के वोटिंग डे की तारीख बदली जाए। जानकारों का मानना था कि इससे प्रदेश के मतदान पर असर पड़ेगा। इससे राजस्थान में वोटिंग परसेंट घटने के भी संभावनाएं जताई जा रही थी। साथ ही राजनैतिक पार्टियों की भी इससे टेंशन बढ़ी हुई थी । इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। बुधवार को इलेक्शन कमीशन ने बड़ा फैसला करते हुए मतदान की तारीख में बदलाव किया और इसे 23 नंवबर से बदल कर 25 नवंबर कर दिया है।

200 विधानसभा सीटों के लिए राजस्थान में मतदान

देवउठनी एकादशी की लेकर जानकारों का मानना है कि इससे मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता था। लिहाजा चुनाव आयोग ने भी इस बात को कंसीडर करते हुए अब मतदान की तारीख को बदल दिया है। बता दें कि चुनाव विभाग ने सभी 51,756 मतदान केंद्रों पर 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। राजस्थान में 2018 विधानसभा चुनाव में राज्य का मतदान प्रतिशत 74.71 प्रतिशत था। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सोमवार को पांच राज्यों के मतदान की तारीख और कार्यक्रमों का ऐलान किया गया था। इसमें राजस्थान में मतदान की तारीख वहीं थी, जिस दिन देवउठनी एकदशी है। राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बहला कर हजारों का धर्मांतरण कराने वाला बोला, हिम्मत है तो औरों को रोक के दिखाओ

जयपुर. राजस्थान के भरतपुर के एक होटल में रविवार को धर्मांतरण का कार्यक्रम चल रहा …