रविवार, दिसंबर 22 2024 | 05:52:38 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / सुप्रीम कोर्ट के जज की राहुल गांधी के केस से हटने की पेशकश, पिता और भाई कांग्रेस से जुड़े

सुप्रीम कोर्ट के जज की राहुल गांधी के केस से हटने की पेशकश, पिता और भाई कांग्रेस से जुड़े

Follow us on:

नई दिल्ली. मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी और राज्य सरकार से शुक्रवार (21 जुलाई) को जवाब मांगा. जस्टिस बी आर गवई और न्यायमूर्ति पी के मिश्रा की पीठ ने कहा कि मामले में अगली सुनवाई चार अगस्त को होगी.

गुजरात हाई कोर्ट ने मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से दायर उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उनकी दोषसिद्धि (दो साल की सजा) पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया था. इसको लेकर ही राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसी बीच जस्टिस बी आर गवई ने सुनवाई के दौरान सवाल किया कि मेरे सुनवाई करने से किसी पक्ष को कोई आपत्ति तो नहीं है?

जस्टिस बी आर गवई ने अपने पिता और भाई का किया जिक्र
न्यायमूर्ति गवई ने राहुल गांधी का पक्ष रख रहे वकील अभिषेक मनु सिंघवी और पूर्णेश मोदी की तरफ से पेश वकील महेश जेठमलानी से कहा कि उनके दिवंगत पिता आर एस गवई भले ही कांग्रेस के सदस्य नहीं थे, लेकिन वह 40 सालों से अधिक समय तक पार्टी से जुड़े हुए थे और उसके समर्थन से संसद सदस्य और विधायक चुने गए थे.

उन्होंने कहा कि उनके भाई भी एक नेता हैं. वो आज भी कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. ऐसे में उन्होंने सवाल किया, “अगर किसी को मेरी (पारिवारिक) पृष्ठभूमि से कोई समस्या है, तो कृपया मुझे बताएं.” इस पर सिंघवी और जेठमलानी ने कहा कि वे ये जानते हैं. उन्हें जस्टिस गवई के इस मामले की सुनवाई करने पर कोई आपत्ति नहीं है.

मामला क्या है?
राहुल गांधी ने 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान टिप्पणी की थी कि ‘‘सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही क्यों होता है?’’ इस पर गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने गांधी के खिलाफ 2019 में आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में सूरत की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने 23 मार्च को राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई थी. मामले में फैसले के बाद राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

संसद का शीतकालीन सत्र खत्म, लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए हुई स्थगित

नई दिल्ली. 18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार (20 दिसंबर) को समाप्त हो गया। यह …