रविवार, जनवरी 18 2026 | 04:54:37 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / कनाडा ने एस जयशंकर की पत्रकार वार्ता दिखाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चैनल पर लगाया प्रतिबंध

कनाडा ने एस जयशंकर की पत्रकार वार्ता दिखाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चैनल पर लगाया प्रतिबंध

Follow us on:

टोरंटो. कनाडा और भारत के बीच तनाव हर दिन बढ़ता जा रहा है. मंदिरों पर अटैक और हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के बाद कनाडा सरकार की एक और करतूत पर भारत ने सवाल उठाए हैं. कनाडा ने एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया संस्थान ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. इस चैनल ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया में उनकी समकक्ष पेनी वोंग की ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाई दी. इसके बाद जयशंकर का इंटरव्यू भी लिया था. जयशंकर ने इस दौरान कनाडा पर बिना सबूत के भारत पर आरोप लगाने का मुद्दा उठाया था. इस इंटरव्यू के कुछ घंटे बाद कनाडा ने ऑस्ट्रेलियाई न्यूज चैनल के सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक कर दिया. कनाडा में अब लोग ये चैनल नहीं देख पा रहे हैं. इस पूरे मामले पर अब विदेश मंत्रालय का बयान आया है.

कनाडा में जस्टिन ट्रूडो सरकार की ओर से ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख आउटलेट ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के सोशल मीडिया पेज को ब्लॉक/बैन करने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सवाल उठाए. जायसवाल ने कहा, “हमें पता चला है कि कनाडा में एक महत्वपूर्ण प्रवासी आउटलेट के सोशल मीडिया हैंडल, पेज को ब्लॉक/बैन कर दिया गया है. यह काम पेनी वोंग के साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रसारित करने के ठीक कुछ घंटों बाद हुआ. इस कार्रवाई को लेकर हमें हैरानी हुई. ये एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करता है.”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 3 चीजों के बारे में बात की. पहला- कनाडा की ओर से बिना किसी विशेष सबूत के भारत पर आरोप लगाए गए. दूसरा- कनाडा में भारतीय राजनयिकों की अस्वीकार्य निगरानी की गई. तीसरा- कनाडा में भारत विरोधी तत्वों को राजनीतिक स्थान दिया जाना”.

कांसुलर अधिकारियों को लेकर हुआ था विवाद

पिछले हफ्ते, भारत ने कहा था कि उसके कुछ कांसुलर अधिकारियों को कनाडाई सरकार ने सूचित किया था कि वे ऑडियो और वीडियो निगरानी में हैं. इस कार्रवाई पर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी. भारत ने कहा था कि कनाडा अपने उत्पीड़न और धमकी को उचित ठहराने के लिए ऐसी हरकतों के पीछे नहीं छिप सकता है.”

पेनी वोंग ने भी आरोपों पर दिया जवाब

इस बीच ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने भी कनाडा के उन आरोपों का मुद्दा उठाया, जिनमें भारतीय राजनयिकों पर सिख नेताओं के खिलाफ हिंसक हमलों में शामिल होने का आरोप लगाया गया था. वोंग ने जयशंकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने जांच के दायरे में आरोपों पर अपनी चिंता स्पष्ट कर दी है. हमने कहा है कि हम कनाडा की न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

Nobel Peace Prize Controversy: मचाडो-ट्रंप मुलाकात और नोबेल पुरस्कार का हस्तांतरण, वेनेजुएला संकट पर विशेष रिपोर्ट

वाशिंगटन. जनवरी 2026 में अंतरराष्ट्रीय राजनीति के गलियारों से एक ऐसी खबर आई है जिसने …