मंगलवार, अक्तूबर 08 2024 | 05:44:01 PM
Breaking News
Home / खेल / भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में 280 रनों से हराया

भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में 280 रनों से हराया

Follow us on:

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में 280 रन से मात दी। इस तरह भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। चेन्नई टेस्ट जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने एक इतिहास भी रच दिया। 92 साल के इतिहास में पहली बार भारत ने टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड कायम किया। रोहित ब्रिगेड ने 580 मैचों से चले आ रहे सिलसिले को तोड़ा। टीम इंडिया ने टेस्ट में अब हार से ज्यादा जीतने वाले वाले मैच का रिकॉर्ड बनाया।

दरअसल, भारत ने चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का टारगेट रखा था। पहली पारी में भारत ने 376 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 149 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी को भारत ने 287 रन पर घोषित कर दिया था। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 234 रन बना सकी। 515 रन का पीछा करते गुए बांग्लादेश की टीम ने एक समय तक पांच विकेट पर 205 रन बना लिए थे , लेकिन अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर मैच को पूरा भारत की झोली में ला दिया। इस तरह भारत ने चेन्नई टेस्ट में 280 रन से जीत दर्ज की। भारत ने अपने 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हार से ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया।

1932 के बाद से अब तक भारत ने कुल 580 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 179 टेस्ट मैच में जीत मिली है, जबकि 178 टेस्ट मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। 222 मैच ड्रॉ रहे हैं और एक मैच टाई रहा है। इस तरह भारत के 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार अपने हारे हुए मैचों से ज्यादा संख्या में टेस्ट मैच जीते हैं। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत की यह लगातार छठी टेस्ट जीत है।

टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमें

ऑस्ट्रेलिया: 414 जीत; 232 हार

इंग्लैंड: 397 जीत; 325 हार

दक्षिण अफ्रीका: 179 जीत; 161 हार

भारत: 179 जीत; 178 हार

पाकिस्तान: 148 जीत; 144 हार

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

लखनऊ. कानपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को …