रविवार, जुलाई 20 2025 | 01:42:09 AM
Breaking News
Home / राज्य / पूर्वोत्तर भारत / भाजपा ने कणाद पुरकायस्थ को असम से बनाया राज्यसभा का प्रत्याशी

भाजपा ने कणाद पुरकायस्थ को असम से बनाया राज्यसभा का प्रत्याशी

Follow us on:

गुवाहाटी. बीजेपी ने 19 जून को होने वाले असम राज्यसभा चुनाव के लिए कणाद पुरकायस्थ को प्रत्याशी बनाया है। कणाद पुरकायस्थ पूर्व केंद्रीय मंत्री कबींद्र पुरकायस्थ के बेटे हैं। बीजेपी ने इसकी घोषणा शनिवार को की थी जो आने वाले चुनाव के लिहाज से बड़ा महत्वपूर्ण है। कणाद की राष्ट्रीय स्तर पर वो पहचान नहीं है लेकिन रणनीतिक तौर पर वे पार्टी के लिए काम करते रहे हैं।

बता दें कि कबींद्र पुरकायस्थ ने आज से दशकों पहले बीजेपी की नॉर्थ ईस्ट में नींव रखी थी। वे पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय संचार मंत्री भी रह चुके हैं। पिछले कुछ समय से सक्रिय राजनीति से दूर है। कबींद्र 1991 में पहली बार सिलचर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए हैं। 1998 में वे फिर सिलचर क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए हैं। 2009 में वे फिर एक बार इस सीट से चुनाव जीते। हालांकि 2014 में मोदी लहर के बावजूद वे कांग्रेस के सुष्मिता देव से हार गए थे।

बीजेपी की जीत तय

बता दें कि असम में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव होना है। इनमें से एक सीट बीजेपी की तो दूसरी से एजीपी उम्मीदवार उतारेगी। प्रदेश में बीजेपी और एजीपी गठबंधन की सरकार है। असम और तमिलनाडु की 6 सीटों के लिए 19 जून को वोटिंग होगी और उसी दिन शाम को नतीजे घोषित किए जाएंगे। गौरतलब है कि असम में राज्यसभा की 7 सीटें हैं, इनमें से 6 पर एनडीए काबिज है, जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के पास है।

साभार : न्यूज24

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कोर्ट ने राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी पत्नी सोनम 3 दिन की रिमांड पर भेजा

भोपाल. इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनम …